अपडेटेड 21 April 2025 at 10:05 IST
'सेल्फी तभी, जब निसा कहे...', 22 साल की हुईं लाडली तो काजोल-अजय ने लुटाया ढेरों प्यार, शेयर की Unseen Photos
बॉलीवुड के पावर कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा ने बीते दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर दोनों ने लाडली के लिए प्यारा पोस्ट शेयर किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Ajay Devgn Wished Daughter: बॉलीवुड के पावर कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा 22 साल की हो गई हैं। उन्होंने बीते दिन (20 अप्रैल) धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर निसा के पेरेंट्स ने प्यारे से पोस्ट के जरिये उनपर ढेरों प्यार लुटाया जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
काजोल अक्सर अपनी बेटी निसा के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्हें कई बार साथ भी स्पॉट किया जाता है। बेटी के जन्मदिन के मौके पर काजोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही प्यारा सा पोस्ट भी लिखा है।
क्या मैं इसका ब्लूप्रिंट हूं या ये मेरी?- काजोल
'कुछ-कुछ होता है' फेम एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर बेटी निसा की दो खूबसूरत तस्वीरें साझ कीं। इसमें निसा येलो ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनका दुपट्टा हवा में लहरा हुआ दिखाई दे रहा है। फोटोज में निसा हुबहू अपनी मां काजोल की तरह लग रही हैं। इन्हीं तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, 'क्या मैं इसका ब्लूप्रिंट हूं या ये मेरी है? नहीं बता सकती हूं। मुझे तुमसे अभी कितना कुछ सीखना है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'सूरज हमेशा तुम्हारे लिए चमकता रहे और हवा हमेशा तुम्हारे बालों को छूकर जाती रहे। लव, लव, लव यू डार्लिंग।'
Advertisement
सेल्फी तभी, जब निसा कहे- अजय देवगन
बेटी के जन्मदिन के मौके पर अजय देवगन भी बेटी पर प्यार लुटाना नहीं भूले। उन्होंने भी अपनी बेटी के साथ एक अनदेखी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में निसा अपने पिता संग सेल्फी लेती दिख रही हैं। वहीं अजय भी सेल्फी के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। इस अनसीन फोटो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा- 'सेल्फी तभी आती है जब निसा लेने के लिए कहती है। और मैं उसे मना नहीं कर सकता। हमेशा यादें संजोने के लिए शुक्रिया…जन्मदिन मुबारक हो, मेरी जान! तुमसे बेशुमार प्यार करता हूं।'
निसा संग शेयर की गई इन दोनों ही तस्वीरों ने फैंस का दिन बना दिया। फैंस को काजोल और अजय का ये प्यार भरा पोस्ट पसंद आ रहा है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की भरमार है। हर कोई निसा को उनके जन्मदिन की बधाई और फ्यूचर के लिए ब्लैसिंग भेज रहा है।
Advertisement
बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी निसा?
निसा देवगन फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं। वो अक्सर अपनी फोटोज के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। माना जा रहा था कि निसा जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। हालांकि, हाल ही में काजोल ने निसा के बॉलीवुड डेब्यू से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बिल्कुल नहीं। मुझे लगता है कि वो 22 साल की हो गई है। उसने अपना माइंड बना लिया है कि वो अभी नहीं आने वाली है।
1999 में शादी के बंधन में बंधा था कपल
बता दें कि काजोल और अजय देवगन 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद अप्रैल 2003 में निसा का जन्म हुआ। इसके बाद साल 2010 में कपल युग के पेरेंट्स बने।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 10:05 IST