अपडेटेड 21 April 2025 at 07:13 IST

Kesari Chapter 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर छाई 'केसरी 2', रविवार को बढ़ी कमाई; अक्षय कुमार की फिल्म ने बटोर लिए इतने करोड़

इतिहास को जीवंत करती अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' को शुरुआत तो थोड़ी धीमी मिली, लेकिन इसे अब वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलता दिख रहा है।

Follow : Google News Icon  
Kesari 2
Kesari 2 | Image: X

Kesari Chapter 2 Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में जलियांवाला बाग नरसंहार की अनसुनी कहानी दिखाई गई है। इतिहास को जीवंत करती अक्षय कुमार की फिल्म को शुरुआत तो थोड़ी धीमी मिली, लेकिन इसे अब वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलता दिख रहा है। दर्शकों की तारीफ और पॉजिटिव रिव्यू ने फिल्म के कारोबार में जान फूंक दी है। तीसरे दिन 'केसरी 2' की कमाई में उछाल आया है।

अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी 2' ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पहले दिन 7.75 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म गुड फ्राइडे के दिन टॉप ओपनिंग फिल्मों में जगह बनाने में सफल रही। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली उछाल आया। इसने दूसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जो फिल्म की अब तक की हुई कमाई के मुकाबले ज्यादा है।

'केसरी 2' ने तीसरी ने किया कितना कारोबार?

Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, केसरी 2 ने तीसरे दिन 12.25 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म ने दिन दिनों के अंदर 29.75 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। ऐसे में फिल्म ने पहले वीकेंड पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इस सप्ताह अच्छा कारोबार कर सकती है।

कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है 'केसरी 2'

'केसरी चैप्टर 2' 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में सी शंकरन नायर की कहानी को दिखाया गया है जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अदालत में जंग लड़ी थी। फिल्म में शंकरन नायर के नरसंहार की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की कानूनी लड़ाई के बारे में दिखाया गया है। ये एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है जो देशभक्ति और साहस की भावना को जागृत करती है। केसरी 2 की कहानी रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब 'द केस दैट शूक द एम्पायर' पर आधारित है। बता दें कि करण सिंह त्यागी ने फिल्म का निर्देशन किया है।

Advertisement
Uploaded image

अक्षय कुमार की एक्टिंग की हो रही सराहना

फिल्म में सी शंकरन नायर के किरदार में दिख रहे अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है। क्रिटिक्स ने भी एक्टर के शानदार अभिनय की तारीफ की है। वहीं आर माधवन की बात करें तो उन्होंने फिल्म में ब्रिटिश वकीन नेविव मैककिनले की भूमिका निभाई है। उन्होंने ने भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं अनन्या पांडे दिलरीत गिल के किरदार में नजर आ रही हैं जो एक युवा वकील के रूप में सी शंकरन नायर के साथ इस कानूनी लड़ाई में उनका साथ देती हैं। उनकी परफॉर्मेंस को भी प्रभावशाली कहा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: Kesari 2 Review: दर्शकों को कैसे लगी अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2'? सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यू…

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 07:13 IST