अपडेटेड 18 April 2025 at 13:38 IST
Kesari 2 Review: दर्शकों को कैसे लगी अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2'? सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यू...
अक्षय कुमार स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'केसरी 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस बीच फिल्म देखकर थिएटर्स से निकल दर्शकों ने अपने रिव्यू साझा किए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

Akshay Kumar Kesari 2 Review: अक्षय कुमार स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'केसरी 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार पर बनी फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। ऐसे में 'केसरी 2' दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी? ये फिल्म उन्हें कैसी लग रही है? फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों का क्या कहना है? चलिए 'केसरी 2' के सोशल मीडिया रिव्यू पर एक नजर डालते हैं...
इतिहास की सबसे क्रूर घटना जलियांवाला बाग नरसंहार पर 'केसरी चैप्टर 2' बनी है। फिल्म में एक्टर वकील सी. शंकरन नायर के किरदार में नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म में जलियांवाला कांड से जुड़ी अनसुनी कहानी देखने को मिल रही है।
सोशल मीडिया पर मिल रहे कैसे रिएक्शंस?
'केसरी 2' की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शंस आने लगे हैं। फिल्म देखने के बाद थिएटर से निकले दर्शक एक्स हैंडल पर अपने रिव्यू साझा कर रहे हैं। अक्षय कुमार के किरदार और फिल्म की कहानी ने कई लोगों को इंप्रेस कर दिया है। वहीं कुछ अन्य दर्शकों के फिल्म खासा पसंद नहीं आई। ऐसे में इस फिल्म को अबतक मिले-जुले रिव्यूज मिलते दिखाई दे रहे हैं।
इतिहास फुसफुसाता नहीं, गरजता है- सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने एक्स पर लिखा, 'जब साहस स्क्रीन पर हावी होता है, तो इतिहास फुसफुसाता नहीं है, बल्कि गरजता है। इस महाकाव्य अध्याय के लिए अक्की और केसरी 2 की पूरी टीम को शुभकामनाएं।'
Advertisement
केकेआर ने फिल्म देखते हुए लिखा, 'ये इंटरवल है। और फिल्म केसरी चैप्टर 2 पहले सीन से ही कोर्ट रूम ड्रामा है। इसमें आज की सरकार के हिसाब से कुछ तोड़-मरोड़ कर पेश किए गए तथ्य हैं, लेकिन मनोरंजन बिलकुल नहीं है। मल्टीप्लेक्स के कुछ दर्शकों को यह फिल्म पसंद आ सकती है। लेकिन यह बहुत असंभव है कि यह अच्छा कारोबार कर पाए।'
अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी 2' देखकर थिएटर से निकले एक यूजर ने बताया कि उन्हें केसरी चैप्टर 2 पहली किस्त से भी बेहतर लगी। अक्षय कुमार और आर माधवन की दमदार एक्टिंग से हर कोई काफी प्रभावित है। यह वाकई एक मस्ट वॉच फिल्म है। दर्शक इसे 5 में से 5 रेटिंग भी दे रहे हैं।
Advertisement
एक और यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार केसरी 2 में बेजोड़ तीव्रता के साथ लौटे हैं। सिनेमैटोग्राफी शानदार है, युद्ध के दृश्यों को कैप्चर करती है। BGM तनाव और ड्रामा को बढ़ाता है, खासकर बलिदान और वीरता के महत्वपूर्ण क्षणों के दौरान। बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक। यूजर ने इसे 4.5 रेटिंग दी।
अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी 2' देखकर थिएटर से निकले एक यूजर ने लिखा, ‘निराशाजनक। अक्षय कुमार एक ऐसे सीक्वल के साथ लौटे हैं, जिसमें कागज पर संभावनाएं थीं, लेकिन स्क्रीन पर यह फीका पड़ गया... बड़े पैमाने और देशभक्ति के बावजूद, इसमें यादगार बनने के लिए भावनात्मक गहराई और मनोरंजक कहानी का अभाव है। यूजर ने 5 में से 2 रेटिंग दी।’
फिल्म क्रिटिक ने दी कितनी रेटिंग?
बता दें कि फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने 'केसरी 2' को आउटस्टैंडिग बताया है। उन्होंने इसे इंडस्ट्री की सबसे फाइनेस्ट फिल्म बताते हुए कहा इसे पावरफुल कहा। साथ ही फिल्म को 4 स्टार दिए।
सिनेमाघरों में 'केसरी चैप्टर 2' की दस्तक
'केसरी चैप्टर 2' आज यानि 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म में अक्षय और आर माधवन के अलावा एक्ट्रेस अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। मूवी को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव के तहत इसका निर्माण किया गया है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 April 2025 at 13:38 IST