अपडेटेड 17 May 2025 at 14:58 IST

'दिल्ली में जैसे ये दो बैठे हैं वो कभी भी ऐलान कर दें- आज रात 12 बजे के बाद दिल्ली-NCR की सीमाएं लाहौर तक...', कुमार विश्वास का VIDEO VIRAL

कविता के दौरान मंच से एक पत्रकार मित्र के सवाल का जवाब देते हुए कुमार विश्वास ने आगे कहा, 'दिल्ली में जैसे ये जो दो बैठे हैं... इनका पता थोड़े ही चलता है कुछ... इनको तो रात के 8 बजे आकर बस इतना ही कहना है कि भाइयों एवं बहनों, आज रात 12 बजे के बाद से दिल्ली-NCR की सीमाएं बढ़ाकर लाहौर तक की जाती हैं।'

Follow : Google News Icon  
Kumar Vishwas
'दिल्ली में जैसे ये दो बैठे हैं वो कभी भी ऐलान कर दें- आज रात 12 बजे के बाद दिल्ली-NCR की सीमाएं लाहौर तक...', कुमार विश्वास का VIDEO VIRAL | Image: X- @DrKumarVishwas

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादी हमले को लेकर भारत ने जो रुख अपनाया उसे देखकर पूरी दुनिया दंग रह गई। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया और महज 25 मिनट में ही पाकिस्तान से संचालित हो रहे 9 बड़े आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। ये नए भारत की ताकत की एक झलक मात्र ही थी। नए भारत की इस झलक के बारे में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने आज से एक दशक पहले ही ऐलान कर दिया था। कुमार विश्वास का एक 10 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो जयपुर के अल्बर्ट हॉल में एक दशक पहले हुए कवि सम्मेलन का है। इस वीडियो में कवि कुमार विश्वास दिल्ली-NCR की सीमा को लेकर पाकिस्तान पर तंज कसते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब सबको आश्चर्य हो रहा है कि कुमार विश्वास ने आज से 10 साल पहले ही आज की घटना को कैसे भांप लिया था?


वायरल वीडियो में कुमार विश्वास ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं,'हमारे एक पत्रकार मित्र ने हमसे पूछा कि आप पाकिस्तान पर कविताएं नहीं करते हैं। आप पिछले 31 सालों से अल्बर्ट हॉल में कविताएं पढ़ते आ रहे हैं लेकिन कभी पाकिस्तान पर 31 सालों में आपने एक लाइन भी कविता नहीं पढ़ी। इस सवाल का जवाब देते हुए मैंने कहा,कि भाई मैं प्रेम का कवि हूं। प्रेम शाश्वत विषय है। हजारों वर्ष पहले था आज है और कल भी रहेगा। पाकिस्तान 1947 से पहले नहीं था आज है... आप कविता लिख दो परसों विषय खत्म हो जाए।'

 

दिल्ली की सीमाएं लाहौर तक...

कविता के दौरान मंच से एक पत्रकार मित्र के सवाल का जवाब देते हुए कुमार विश्वास ने आगे कहा, 'दिल्ली में जैसे ये जो दो बैठे हैं... इनका पता थोड़े ही चलता है कुछ... इनको तो रात के 8 बजे आकर बस इतना ही कहना है कि भाइयों एवं बहनों, आज रात 12 बजे के बाद से दिल्ली-NCR की सीमाएं बढ़ाकर लाहौर तक की जाती हैं।' कुमार विश्वास के मंच से पाकिस्तान को लेकर कसे गए इस तंज पर पूरा मंच दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। भले ही कुमार विश्वास ने इस बात का जिक्र आज से एक दशक पहले किया हो लेकिन आज तो पाकिस्तान को लेकर भारत के लिए ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। हमने बीते दिनों 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत में ही ये सबकुछ देख लिया।


भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने तोड़ दी पाकिस्तानी आतंकियों की कमर

पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' में 9 आतंकी संगठनों की कमर तोड़ दी। भारतीय वायुसेना के जवानों ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए इन आतंकियों के 9 कैंपों को तबाह कर दिया। 'ऑपरेशन सिंदूर' अभियान के तहत की गई इस एयर स्ट्राइक में 100 आतंकवादी मारे गए जिसमें से मसूद अजहर का तो पूरा कुनबा ही साफ हो गया जबकि कंधार विमान अपहरण का मास्टर माइंड रऊफ अजहर भी मारा गया। भारत ने हाल ही में आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए न केवल उन्हें मार गिराया, बल्कि उनके ठिकानों को भी पूरी तरह तबाह कर दिया। इस कार्रवाई ने पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकियों को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है, मानो उन्हें सड़कों पर ला खड़ा किया हो।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः BSF जवान पूर्णम कुमार की वतन वापसी... तो जानिए क्या है 1971 के पाकिस्तान युद्ध में 54 लापता भारतीय सैनिकों की रहस्यमयी कहानी?

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 14:51 IST