अपडेटेड 28 September 2024 at 15:01 IST
कुल्हड़ पिज्जा फेम गुरप्रीत कौर ने हरियाणवी गाने पर लगाए ऐसे ठुमके, देखते रह गए लोग; VIRAL हुआ VIDEO
गुरप्रीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पर ढेरों लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं। कई लोग उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Kulhad Pizza Couple Viral Video: पंजाब के जालंधर में ठेले पर कुल्हड़ पिज्जा बनाने से फेमस हुए सहज और गुरप्रीत कौर लाइमलाइट में बने रहते हैं। दोनों एक एमएमएस लीक हुआ था, जिसके बाद कपल ट्रोलर्स के निशाने पर रहता है। अब गुरप्रीत कौर का एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर हरियाणवी गाने पर डांस करते हुए ये वीडियो शेयर करने के बाद इस वीडियो ने तहलका मचाकर रख दिया। इस पर लोगों ने तरह तरह के रिएक्शंस दिए। कई लोगों ने उनकी वीडियो पर प्यार बरसाया तो कुछ फिर से उन्हें ट्रोल करने लगे।
हरियाणवी गाने पर गुरप्रीत कौर का डांस VIRAL
वायरल वीडियो में गुरप्रीत कौर को हरियाणवी गाने 'तागड़ी' पर ठुमके लगाते देखा जा सकता है। इस दौरान वह हरियाणवी पोशाक पहने नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई वीडियो में गुरप्रीत हरियाणवी गाने 'तागड़ी' पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं।
लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
गुरप्रीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पर ढेरों लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं। कई लोग उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। तो कुछ लोगों ने उनके इस वीडियो को पोस्ट करते हुए फिर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Advertisement
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, ''नेगिटिविटी पर ध्यान न दें... अपने जीवन को खुलकर जिएं।'' दूसरे यूजर ने कहा ''तुम बहुत हिम्मतवाली लड़की हो।'' एक और यूजर ने लिखा, ''अब जाने दो इनको भी, कब तक ट्रोल करते रहोगे।'' वहीं, कुछ लोग वीडियो पर भद्दे कमेंट्स भी करते नजर आए।
MMS कांड ने बदल दी जिंदगी
जान लें कि 'कुल्हड़ पिज्जा कपल' के नाम से फेमस सेहज अरोड़ और गुरप्रीत कौर का एमएमएस वीडियो पिछले साल सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद उनको कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वह बुरी तरह से ट्रोलिंग का शिकार हुए। यहां तक कि उनके ठेले पर आना बंद कर दिया। इस घटना ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया था, जिसका खुलासा कपल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में भी किया।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 September 2024 at 15:01 IST