sb.scorecardresearch

Published 14:28 IST, October 21st 2024

'ऐसे लड़के जो खेतों में...', बिटिया का डांस देख श्रद्धा कपूर भी दांतों तले उंगली दबा लेंगी, VIDEO

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का 'आई नहीं' गाने पर धमाकेदार डांस वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई उसके एक्सप्रेशन और स्टेप्स का कायल हो गया।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Little Girl Dance Viral
Little Girl Dance Viral | Image: Instagram

Little Girl Dance Video Viral: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला।  यही वजह रही कि फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ डाले। इतना ही नहीं फिल्म के गाने भी इतने सुपरहिट हुए कि अब तक इसका खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। 'आज की रात' (Aaj ki Raat) और 'आई नहीं' (Aayi Nai) पर तो सोशल मीडिया पर रील्स की बाढ़ आ गईं। इन्हीं रील्स के सैलाब में से एक छोटी सी बच्ची का 'आई नहीं' गाने पर धमाकेदार डांस वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई उसके एक्सप्रेशन और स्टेप्स का कायल हो गया।

इंटरनेट पर सर्कुलेट किए जा रहे नन्ही सी बच्ची के वीडियो को देख पब्लिक उसकी जबरा फैन हो गई है। मल्टी कलर के स्कर्ट और रेड कलर के क्रॉप टॉप में दिख रही बच्ची अपने बेहतरीन स्टेप्स का दमखम दिखाती नजर आ रही है। श्रद्धा कपूर के सुरपहिट गाने 'आई नहीं' के लिरिक्स पर उसका जबरदस्त डांस मूव्स लोगों को खूब रास आ रहा है। हर कोई उसके डांस को रिपीट मोड पर देखने को मजबूर हो गया है। आप भी देखिए वीडियो...

बच्ची का कॉन्फिडेंस देख सभी हैरान

इसके अलावा रील में लड़की के पीछे खड़े लोगों को भी उसका उत्साहवर्धन करते देखा जा सकता है। उसकी परफॉर्मेंस पर वो सभी एन्जॉय तो कर ही रहे हैं, साथ ही तालियां भी बजाते दिखाई दे रहे हैं। उसका ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंस से भरा डांस देखकर बड़े-बड़े हैरान रह गए। इसका सबूत डांस करती बच्ची के पीछे खड़े लोगों को देखकर मिल जाएगा। वहीं नेटिजन्स भी बच्ची की तारीफों के पुल बांधने से पीछे नहीं हट रहे।

डांस मूव्स की तारीफ में क्या बोले लोग?

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि व्यूज मिलियंस में हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, 'वाह! इसके एक्सप्रेशन...' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल मिनी श्रद्धा कपूर लग रही।' एक और ने लिखा, 'लाजवाब।' वहीं अन्य यूजर्स ने इमोजी के साथ अपने रिएक्शंस भेजे।

यह भी पढ़ें: '10 जिहादियों को पैदा करेगी, फ्रीज में कटी मिलेगी', जबलपुर की इस शादी पर भड़के BJP विधायक टी राजा

Updated 14:28 IST, October 21st 2024