sb.scorecardresearch

Published 10:29 IST, October 21st 2024

'10 जिहादियों को पैदा करेगी, फ्रीज में कटी मिलेगी', जबलपुर की इस शादी पर भड़के BJP विधायक टी राजा

इंदौर की हिंदू लड़की और जबलपुर के मुस्लिम लड़के की शादी का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस शादी के विरोध में हिंदूवादी संगठन के अलावा बीजेपी विधायक भी उतर आए हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share

Love Jihad: इंदौर की लड़की और जबलपुर के लड़के ने शादी के लिए जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया है। यह शादी अगले महीने यानि की 12 नवंबर 2024 को होने वाली है। इस रजिस्टर्ड मैरिज को लेकर मध्य प्रदेश से लेकर तेलंगाना तक में बवाल मचा हुआ है। हिंदू संगठन से लेकर बीजेपी विधायक तक इस शादी के विरोध में उतर आए हैं।

दरअसल, इंदौर की हिंदू लड़की और जबलपुर के मुस्लिम लड़के ने शादी के लिए जबलपुर कलेक्ट्रेट में एप्लिकेशन दी है। और यह शादी 12 नवंबर को होगी। ऐसे में हिंदू संगठन दोनों की इस शादी के खिलाफ है। इसी बीच जब मध्य प्रदेश में होने वाली इस शादी की भनक बीजेपी विधायक टी राजा को लगी तो वह भी विरोध में उतर आए। उन्होंने यह तक कह डाला कि अगर यह शादी हुई तो हिंदू लड़की फ्रिज में कटी हुई पाई जाएगी।

बीजेपी विधायक ने खुले तौर पर जताया विरोध

हिंदू लड़की और मुसलमान लड़के द्वारा शादी के आवेदन को लेकर राजनीतिक और हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए हैं। हैदराबाद से भाजपा विधायक टी राजा ने एक वीडियो जारी कर इस शादी का खुले तौर पर विरोध जताया। टी राजा का कहना है कि यह शादी लव जिहाद के तहत हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस शादी को लेकर तमाम हिंदू संगठन सामने आए और इस शादी को रुकवाने की पुरजोर कोशिश करें।

'अगर बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं बनी तो…'

बीजेपी विधायक टी राजा ने कहा, ‘अंकिता राठौर और हसनैन अंसारी 12 नवंबर को रजिस्टर्ड मैरिज करने वाले हैं। जबलपुर के जितने भी हिंदूवादी संगठन हैं उन्हें इस रजिस्टर्ड मैरिज को रोकना है। अगर अंकिता राठौर एक जिहादी के चंगुल में फंसेगी तो 10 जिहादियों को पैदा करेगी। बच्चा पैदा करने की मशीन बनेगी। और अगर वह  बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं बनती है तो किसी फ्रिज में कटी हुई पाएगी। ऐसे में सभी हिंदूवादी संगठन और कार्यकर्तओं से निवेदन है कि इस जिहादी को सबक सिखाएं। साथ ही अंकिता राठौर के परिवार को सूचित करें कि आपकी लड़की जिहाद में फंसने वाली है। रोकिये या फिर सबक सिखाइए।’ 

अगले महीने दोनों करने वाले हैं शादी

जानकारी के अनुसार, जबलपुर के सिहोरा के रहने वाले हसनैन अंसारी और इंदौर की रहने वाली अंकिता राठौर ने जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में शादी का आवेदन दिया है। जिला प्रशासन की तरफ से दोनों की शादी के लिए 18 नवंबर की तारीख तय की गई है। लेकिन उससे पहले ही हिंदूवादी संगठन इस शादी को लेकर विरोध कर रहे हैं। हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि यह शादी लव जिहाद के तहत कराई जा रही है। अब इस मामले को लेकर जबलपुर से हिंदूवादी संगठनों ने इंदौर हिंदूवादी संगठनों से भी संपर्क किया है। शादी को रोकने के लिए कानून का भी हवाला दिया जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि इससे पहले भी इस तरह की शादी को लेकर देश की सर्वोच्च अदालतें भी इन्हें रोकने के प्रति अपना स्पष्ट आदेश दे चुकी हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने 18 नवंबर की तारीख देकर कोर्ट के आदेशों की भी उल्लंघन किया है।

'लव जिहाद बर्दाश्त नहीं करेंगे'

वहीं जबलपुर से हिन्दू सेवा परिषद के अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने कहा, 'स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत सिहोरा मुसलमान ने इंदौर की हमारी हिंदू बच्ची के साथ जबलपुर कलेक्ट्रेट में एक आवेदन दिया है। यह लव जिहाद हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। चाहे हम कलेक्ट्रेट में या फिर किसी और तरीके से आपत्ति दर्ज कराए, लेकिन हम यह विवाह नहीं होने देंगे। यह जिहाद की सबसे बड़ी साजिश है लव जिहाद।'

अतुल जैसवानी ने आगे कहा, '24 मई को माननीय उच्च न्यायालय ने एक आदेश पारित किया था कि मुस्लिम कानून के अंतर्गत अगर कोई मुस्लिम लड़का एक ऐसी लड़की से शादी करता है जो मूर्ति पूजक हो, तो वह शादी वैध नहीं है। हम इसका हवाला देते हुए कलेक्टर से अपील करते हैं कि इस आवेदन को ही निरस्त कर दिया जाए। हिंदू सेवा परिषद कतई लव जिहाद बर्दाश्त नहीं करेगा।'

कैसे हुई हसनैन अंसारी और अंकिता राठौर की मुलाकात?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, हसनैन अंसारी और अंकिता राठौर इंदौर की एक टेलीकॉम कंपनी में लंबे समय से काम कर रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई। बाद में धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। इसके बाद दोनों ने साथ जिंदगी गुजारने का फैसला करते हुए जबलपुर कलेक्ट्रेट में शादी के लिए आवेदन दिया। हालांकि अब यह मुद्दा गर्माया हुआ है। 

यह भी पढे़ं: हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार में अनिल विज के साथ हुआ खेल! CM सैनी के पास 13 विभाग, किसे क्या मिला?

Updated 10:45 IST, October 21st 2024