sb.scorecardresearch

Published 08:55 IST, October 21st 2024

हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार में अनिल विज के साथ हुआ खेल! CM सैनी के पास 13 विभाग, किसे क्या मिला?

Anil vij: हरियाणा में विभागों के बंटवारे के साथ ही मुख्यमंत्री पद की दावेदारी ठोकने वाले अनिल विज के साथ 'खेल' हो गया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Nayab Singh Saini
Nayab Singh Saini | Image: PTI

Anil vij: हरियाणा में नई सरकार के गठन के कुछ दिनों बाद रविवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया। विभागों के बंटवारे के साथ ही मुख्यमंत्री पद की दावेदारी ठोकने वाले अनिल विज के साथ 'खेल' हो गया है। अनिल विज नई सरकार के गठन के साथ ही अपने पुराने मंत्रालय से हाथ धो बैठे हैं। हालांकि उन्हें तीन नए विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें गृह मंत्रालय शामिल नहीं है।

दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह और वित्त विभाग अपने पास रखे हैं। गौरतलब है कि किसी भी सरकार में ये विभाग सबसे अहम होते हैं। वहीं अनिल विज को ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। बताते चलें कि अनिल विज पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार में गृह मंत्री थे। मार्च में विज नाराज बताए गए थे कि भाजपा ने खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को लाने का फैसला किया। वह चाहते थे कि वरिष्ठता के आधार पर सीएम की कमान उन्हें सौंपी जाए। हालांकि हाईकमान ने सैनी को ही हरियाणा की कमान सौंपने का फैसला कर लिया था।

अनिल विज ने ठोकी थी सीएम पद की दावेदारी

जानकारी के अनुसार, इसी के बाद अनिल विज विधायल दल की बैठक में भी शामिल नहीं हुए। इतना ही नहीं, उन्होंने गृह मंत्रालय भी छोड़ दिया था। जाहिर है कि उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी। यहां तक कि उन्होंने हाल ही में चुनाव से पहले तक सीएम पद की दावेदारी भी पेश कर दी थी। उन्होंने सीएम पद पर हुए सवाल के जवाब में कहा था कि हाईकमान ने चाहा तो अगली मुलाकात सीएम हाउस में होगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

सीएम सैनी ने अपने पास रखे 13 विभाग

हरियाणा कैबिनेट के विभागों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को गृह, वित्त, आबकारी एवं कराधान, योजना, नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, न्याय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, सभी के लिए आवास, आपराधिक जांच (सीआईडी), कार्मिक एवं प्रशिक्षण तथा कानून एवं विधायी विभाग मिले हैं। वहीं अनिल विज को ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग मिले हैं। श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग मिले हैं।

किसे मिला कौन सा विभाग?

मुख्यमंत्री नायब सैनी- गृह और वित्त समेत 13 विभाग 
अनिल विज-  ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग
कृष्ण लाल पंवार-  पंचायत और खनन विभाग
राव नरबीर सिंह- उद्योग समेत 4 विभाग 
महिपाल ढांडा- स्कूल शिक्षा, उच्चतर शिक्षा और संसदीय कार्य विभाग
विपुल गोयल- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, स्थानीय निकाय और सिविल एविएशन विभाग 
अरविंद शर्मा- सहकारिता, जेल एवं पर्यटन समेत 4 विभाग
श्याम सिंह राणा- कृषि, पशुपालन एवं डेयरिंग और मत्स्य विभाग 
रणबीर गंगवा- जनस्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग
कृष्ण कुमार बेदी- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समेत 3 विभाग 
श्रुति चौधरी- महिला एवं बाल विकास और सिंचाई विभाग
आरती राव- स्वास्थ्य, मेडिकल एजुकेशन और आयुष विभाग
राजेश नागर- खाद्य एवं आपूर्ति एवं प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग
गौरव गौतम- खेल समेत 3 विभाग

हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक जीत

बता दें कि आठ अक्टूबर को आए हरियाणा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। जनता ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा को सत्ता सौंपी। चुनावों के घोषित परिणामों के अनुसार 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 48 सीटें मिलीं। कांग्रेस ने 37 सीटें जीतीं। इसके बाद 17 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके अलावा अनिल विज समेत 13 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 'कायरना हरकत का करारा जवाब मिलेगा', गांदरबल हमले पर भड़के अमित शाह, CM अब्दुल्ला ने क्या कहा?

Updated 09:02 IST, October 21st 2024