Advertisement

अपडेटेड 6 June 2025 at 21:31 IST

बहादुर महिला को सलाम, स्कूटी सवार युवकों ने पहले पूछा पता, फिर चेन छीनने के लिए मारा झपट्टा; गिर गईं लेकिन छुड़ा दिए छक्के, VIDEO

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो स्कूटी सवार युवकों ने एक महिला से चैन छीनने की कोशिश की लेकिन वो महिला भी उनसे भिड़ गई।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Two unidentified individuals snatch gold chain from woman
Two unidentified individuals snatch gold chain from woman | Image: @gharkekalesh/X

Viral Video: जम्मू से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें दिनदहाड़े दो स्कूटी सवार युवकों ने एक महिला से चैन छीन ली। इस वीडियो में दोनों युवक पहले महिला से पता पूछते हैं, उसके बाद जो होता है, वो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में स्कूटी पर दो युवक बैठे दिख रहे हैं। वहीं उनके बगल में एक महिला भी स्कूटी पर कही जा रही होती है। दोनों उसे रोककर पहले एड्रेस पूछने की एक्टिंग करते हैं। महिला भी उनकी मदद करने लग जाती है। हालांकि, जैसे ही आगे बैठा युवक उस महिला की तरफ हाथ बढ़ाता है तो वो डर जाती है। वो अपनी स्कूटी से उतरते हुए पीछे हो जाती है। 

चेन छीन रहे युवकों को महिला ने दिया धोबी पछाड़

ये वीडियो एक एक्स यूजर ने शेयर किया है। ये घटना 5 जून 2025 की बताई जा रही है जब स्कूटी पर सवार दो अज्ञात युवकों ने जम्मू के दुर्गा नगर सेक्टर-2 में एक महिला से दिनदहाड़े सोने की चेन छीन ली। अब सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई है जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला अपनी चेन बचाने की कोशिश करती दिख रही है।

वो चिल्लाने लगती है और अपनी सोने की चेन बचाने के लिए एकदम अड़ जाती है। वो नीचे तक गिर जाती है लेकिन अपनी चेन नहीं छोड़ती। वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे महिला जमीन पर भी गिर जाती है लेकिन उन दोनों युवकों को खूब कड़ी टक्कर देती है। फिर भी वो युवक उसकी चेन छीनकर वहां से फरार होने में कामयाब हो जाते हैं।

'बहादुर महिला को सलाम…'

सामने आई जानकारी की माने तो, इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से कार्रवाई करने का आग्रह किया है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग उस महिला की जाबांजी और बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘भारतीय महिलाओं को ऐसे ही मजबूत होना चाहिए’ तो दूसरा कमेंट करता है- ‘ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस एक्शन होना चाहिए’। एक लिखता है- ‘बहादुर महिला’।

ये भी पढ़ेंः ‘पता नहीं कल क्या होगा लेकिन रॉकी ने…’; कैंसर इलाज के बीच हिना खान ने रचाई शादी, हुईं भावुक तो दूल्हे राजा ने संभाला, ताजा VIDEO

पब्लिश्ड 6 June 2025 at 21:31 IST