Published 14:32 IST, August 29th 2024
VIDEO VIRAL: भूत तो नहीं! जब सड़क पर अपने आप फर्राटे से दौड़ने लगी बाइक, लोगों को याद आई 'टार्जन'
इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे देख पहले तो आप शॉक्ड रह जाएंगे। हालांकि कुछ देर बाद आप पूरा माजरा जरूर समझ जाएंगे।
Viral Video: इंटरनेट पर वायरल होने की होड़ में लोग क्या कुछ करने से नहीं कतराते? सार्वजनिक जगह पर डांस करना हो या फिर व्यस्त सड़कों पर स्टंट... सोशल मीडिया यूजर्स चंद व्यूज और लाइक्स के लालच में सबकुछ करने को तैयार रहते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों एक वीडियो छाया हुआ है, जिसे देख पहले तो आप शॉक्ड रह जाएंगे। हालांकि कुछ देर बाद आप पूरा माजरा जरूर समझ जाएंगे।
सोशल मीडया पर आग की तरह फैल रही वीडियो आपको बॉलीवुड फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' की याद दिला देगी। इस क्लिप में 'टार्जन' कार की तरह ही एक बाइक अंधेरी रात में सड़कों पर दौड़ती नजर आई। इतना ही नहीं इस बाइक को देख ऐसा लग रहा है मानो कोई 'भूतिया' साया हो। ये झलक देखकर कुछ लोगों की हॉरर फिल्मों में देखे गए सीन की याद ताजा हो गई। सामने आए वीडियो में बिना ड्राइवर की बाइक सड़क पर आराम से चल रही है। ऐसा देखने के बाद तो किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा।
यूजर्स बोले- 'बेटा कालिया, मैंने तुझे पकड़ लिया'
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक सैंकड़ों बार देखा जा चुका है। वहीं 40 हजार से अधिक बार लाइक किया गया है। कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'खोपड़ी और हाथ दिख रहा है भाई।' दूसरे ने लिखा- 'बेटा कालिया, मैंने तुझे पकड़ लिया।' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'टार्जन द वंडर बाइक।' एक और यूजर ने कहा- 'कोशिश अच्छी थी लेकिन लोगों ने सब देख लिया।'
क्या है बिना ड्राइवर के चलते बाइक की सच्चाई?
लिहाजा वीडियो में जो दिख रहा है सच्चाई बिल्कुल इसके उलट है। ध्यान से देखा जाए तो एक शख्स साइड से नीचे की ओर झुककर बाइक चला रहा है। गौर से देखने पर शख्स की झलक देखने को मिल जाएगी। खैर, इस कारनामे पर आपका क्या कहना है, बताइगा जरूर।
Updated 14:51 IST, August 29th 2024