sb.scorecardresearch

Published 10:26 IST, August 28th 2024

चाबी, चाकू और नेलकटर... शख्‍स के पेट से निकला ये सब तो डॉक्‍टर भी हुए हैरान, जानिए कैसे पहुंचा अंदर

बिहार के मोतिहारी से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक युवक मामूली सी डांट के चलते चाबी का छल्ला, चाकू और नेलकटर समेत कुछ अन्य चीजें निगल गया।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Operation theatre
Image used for representative purpose | Image: Shutterstock

Viral: बिहार के मोतिहारी से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक युवक मामूली सी डांट के चलते चाबी का छल्ला, चाकू और नेलकटर समेत कुछ अन्य चीजें निगल गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

हैरानगी की बात यह रही कि सभी धातु निगलने के बाद भी 22 साल का युवक पूरे एक दिन तक ठीक रहा। दूसरे दिन उसे अचानक पेट में तेज दर्द उठा तब मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने जब एक्सरे किया तब सभी चीजें निगलने की बात सही साबित हुई। ये देखने के बाद डॉक्टर भी हैरान रह गए।

डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए धातु

इन सभी चीजों को निकालने के लिए एक निजी डॉक्टर ने युवक का ऑपरेशन किया। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसके पेट से दो नेकलकटर, एक चाबी, एक चाकू और एक चाबी का छल्ला निकाला गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने क्या बताया?

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि युवक का कहना है कि वो ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का छात्र है। उसे कुछ मेंटल प्रॉब्लम है, यही वजह है कि उसने ऐसी खतरनाक हरकत की। हालांकि डॉक्टर के मुताबिक, युवक को देखकर ऐसा किसी भी तरह से नहीं लगता कि उसे किसी तरह की मानसिक दिक्कत है। उसका व्यवहार अच्छा है, वो ठीक से बातचीत भी कर रहा है। वह अपने स्कूल का टॉपर रहा है।

डॉक्टर ने आगे बताया कि युवक के पेरेंट्स के मुताबिक, उसे वीडियो गेम खेलने की लत लग गई थी, जिसकी वजह से वह ऐसे अजीब काम करने लगा। खैर, फिलहाल यह मामला लोगों को हैरान-परेशान कर रहा है। 

यह भी पढ़ें: बाल पकड़कर जमीन पर पटका और... युवक ने सरेराह युवती को पीटा; VIDEO VIRAL

Updated 10:26 IST, August 28th 2024