अपडेटेड 17 July 2025 at 14:52 IST

'आजकल के बच्चे AI से भी ज्यादा खतरनाक', बच्ची के मासूम सवाल ने मम्मी-पापा की बोलती की बंद, वायरल हुआ VIDEO

Viral News: इंटरनेट पर एक बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पेरेंट्स से ऐसे सवाल करती है जिसे सुन वो भी हैरान रह जाते हैं। उनके पास इन सवालों के जवाब तक नहीं होते। ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: बच्चे जितने मासूम होते हैं, उतने ही प्यारे होते हैं उनके सवाल। उनकी बातें अक्सर चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं और सोचने पर भी मजबूर कर देती हैं। ऐसा ही एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां से ऐसा सवाल पूछती है, जो उन्हें भी एक पल के लिए चुप करा देता है। वीडियो में बच्ची बड़ी ही सादगी से अपनी मां से ऐसा कुछ पूछती है, जिसका जवाब देना आसान नहीं होता। मां थोड़ी देर के लिए हैरान रह जाती हैं और बच्ची की मासूमियत से भरा सवाल सबका दिल जीत लेता है। वीडियो पर कमेंट कर लोग लिख रहे हैं, "आजकल के बच्चे तो AI से भी ज्यादा खतरनाक हैं।"

बच्ची ने पूछा पेरेंट्स से मासूम सवाल

वीडियो में छोटी-सी बच्ची मासूमियत से सवाल करते हुए अपनी मां से पूछती है, "आपके पति मेरे पापा क्यों लगते हैं?" उसका यह सवाल महिला को हैरान कर देता है। वह सोच में पड़ जाती हैं और साथ ही हंसने भी लगती हैं। इसके बाद जब उनके पास सवाल का कोई जवाब नहीं होता, तो वह अपने पति से जवाब देने को कहती हैं। इस पर बच्ची कहती है, "मम्मी आपसे पूछा है, पापा से नहीं।" महिला हंसते हुए कहती हैं, "मुझे खुद नहीं पता बेटा।" फिर यही सवाल बच्ची ने अपने पिता से भी पूछा।

बच्ची यहीं नहीं रुकती। वह आगे कहती है, "अगर मम्मा की मम्मी अलग और पापा की मम्मी अलग हैं, तो आप दोनों साथ क्यों रहते हैं?" इसके बाद पिता ने पूछा, "क्या बोल रही हो?" इस पर चिढ़ते हुए उसने कहा, "आपको तो कुछ समझ नहीं आता। पापा को अपने घर पर भेज दो। ये पापा का घर थोड़ी है।"

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 

बच्ची की मासूम बातों वाला यह वीडियो X (ट्विटर) पर @SinghKinngSP अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "प्रेग्नेंसी के दौरान बादाम खाने का नतीजा... मम्मी-पापा की बोलती बंद कर दी।" वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

Advertisement

‘मम्मी-पापा के दिमाग को हिला कर रख दिया…’

एक यूजर ने कमेंट किया, "शादी की एलबम मत दिखाना, नहीं तो सवालों की झड़ी लग जाएगी।" दूसरे यूजर ने लिखा, "मासूम सवाल जिनके जवाब कोई नहीं दे सकता।" एक और यूजर ने कमेंट किया, "ये आजकल के बच्चे तो AI से भी ज्यादा खतरनाक होते जा रहे हैं।" अन्य यूजर ने लिखा, "बड़े खतरनाक प्रश्न कर रही बच्ची, मम्मी-पापा के दिमाग को हिला कर रख दिया।"

यह भी पढ़ें: इंगेजमेंट सेरेमनी पर लड़के ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, लड़की का हाथ पकड़ बीच स्टेज किया कुछ ऐसा, लोग बोले- ये कॉन्फिडेंस कभी...

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 14:51 IST