अपडेटेड 29 December 2025 at 14:35 IST
VIRAL: स्कूल प्रेयर में मासूम की नहीं टूटी भक्ति, पैरों से निकला जूता तो बंद आंखों से करती रही ठीक... दिल जीत लेने वाला VIDEO
Viral Video: वायरल वीडियो में एक बच्ची अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत रही है। वीडियो में देखने मिल रहा है कि स्कूल में प्रेयर के बीच उसका पैर से जूता निकल जाता है, लेकिन वो न तो आंखें खोलती है और न ही प्रेयर तोड़ती है। बच्ची बंद आंखों से ही जूता ठीक करती नजर आई।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे आते हैं जो सिर्फ व्यूज नहीं, दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही एक बेहद प्यारा और भावुक करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक स्कूल की प्रेयर का ये वीडियो एक बच्ची की मासूमियत और सच्ची आस्था की सबसे खूबसूरत मिसाल बन गया है।
वीडियो एक स्कूल प्रेयर का है। प्रेयर में सभी बच्चे हाथ जोड़कर पूरी श्रद्धा से प्रार्थना कर रहे होते हैं। तभी एक नन्ही बच्ची का जूता थोड़ा खिसक जाता है, तब भी मासूम ने अपनी आंखें नहीं खोली। वो बंद आंखों से जूता से मिट्टी झाड़कर उसे फिर से पहनती नजर आ रही है।
प्रेयर के बीच बच्ची के पैर से निकल गया जूता, फिर…
X पर इस वायरल हो रहे इस वीडियो को @Ajatshatru_28 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी बच्चे आंखें बंद कर प्रार्थना कर रहे होते हैं। इसी दौरान कैमरा एक बच्ची पर आता है, जो बाकी बच्चों के साथ पूरी श्रद्धा के प्रार्थना में लगी होती है। इसी बीच बच्ची का जूता खुल जाता है और उसमें मिट्टी चली जाती है।
लोगों के दिलों को छू गया VIDEO
इसके बाद भी बच्ची ने न तो अपनी आंखें खोली और न ही प्रेयर तोड़ी। बच्ची आंखें खोले बिना ही झुकती है, जूता उतारती है, उसमें से मिट्टी झाड़ती है और फिर उसे वापस पहन लेती है... मानो वो चाहती है कि उसके इस पवित्र पल में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। बच्ची की मासूमियत और गहरी आस्था का ये प्यारा नजारा सीधा लोगों के दिलों को छू गया।
Advertisement
लोगों के आए ऐसे रिएक्शंस
एक्स पर इस वायरल वीडियो को अबतक हजारों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने कमेंट करते हुए इस पर खूब प्यार भी लुटाया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "बच्चे भोले और मन के सच्चे होते है।" दूसरे ने कहा, "क्यूटी को लगा आंखे खोल लेगी तो भगवान नाराज हो जाएंगे।" वहीं, एक यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए कहा, "अब तो भगवान को इससी प्रेयर सुननी ही पड़ेगी।"
यह भी पढ़ें: सिंदूर लाना भूल गए लड़के वाले, रुक गई शादी, तभी Blinkit डिलीवरी बॉय बना हीरो, अनोखे पल का मजेदार VIDEO VIRAL
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 14:31 IST