अपडेटेड 29 December 2025 at 14:23 IST

सिंदूर लाना भूल गए लड़के वाले, रुक गई शादी, तभी Blinkit डिलीवरी बॉय बना हीरो, अनोखे पल का मजेदार VIDEO VIRAL

Viral News: सोशल मीडिया पर एक शादी का मजेदार मोमेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा बताता है कि वो सिंदूर लाना ही भूल गए हैं। इसके बाद शादी की रस्में रुक गई, परिवारवाले परेशान होने लगे। तब ही एक लड़की ने दिमाग लगाकर सिंदूर की ऑनलाइन डिलीवरी कराई।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
सिंदूर लाना भूले लड़के वाले, फिर...VIRAL VIDEO | Image: Instagram

Viral News: शादियों की भागदौड़ में अक्सर छोटी-मोटी चूक तो हो ही जाती है। कई बार ऐसी ही भूल कुछ पलों को खास और यादगार बना देती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों एक शादी का वायरल हो रहा है। शादी की रस्में चल रही हैं, दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे होते हैं… इसी दौरान लड़केवालों को अचानक याद आता है कि वो एक ऐसी चीज लाना भूल गए, जिसके बिना शादी पूरी नहीं हो सकती थी और वो चीज थी सिंदूर। फिर आगे जो हुआ, उसने इस पल को और मजेदार बना दिया।

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि मंडप में बैठा दूल्हा बताता है कि वो एक छोटी, लेकिन शादी में सबसे जरूरी चीज सिंदूर लाना भूल गया है। अब सिंदूर की रस्म के बिना तो शादी अधूरी मानी जाती है। ऐसे में सब परेशान हो जाते हैं कि अब क्या किया जाए? तभी एक लड़की के दिमाग में इस सिचुएशन से बाहर निकलने का आइडिया आता है। वो छटपट अपना फोन निकालती है और Blinkit से सिंदूर ऑनलाइन ऑर्डर कर देती है।

दूल्हे ने बताया- हम सिंदूर लाना भूल गए

वीडियो की शुरुआत में दूल्हा बताता है, "एक न छोटी सी चीज होती है, जो जरूरी होती है फेरों के बाद, वो होती है सिंदूर, वो हम नहीं लाए।" इसके बाद एक लड़की पर कैमरा आता है और उससे पूछा जाता है कि वो अपने फोन में क्या कर रही है? तो इस पर लड़की बताती है कि वो ऑनलाइन सिंदूर मंगा कर रही है। लड़की को फोन में Blinkit ऐप खोलकर सिंदूर का आर्डर करते देखा जा सकता है।

कुछ ही मिनटों में हो गई डिलीवरी

इससे शादी में माहौल काफी हल्का-फुल्का हो जाता है। कई मेहमानों की इस सिचुएशन पर हंसी फूट पड़ती है। वहीं, दूल्हा-दुल्हन भी मंडप में बैठे मुस्कुरा रहे होते हैं। वीडियो में दूल्हा आगे बताता है, "हमने सिंदूर ब्लिंकिट किया है। ब्लिंकिट 16 मिनट में इसकी डिलीवरी करेगा।" इसके बाद डिलीवरी बॉय को आता देख एक लड़की बाहर भागती है और फटाफट उनसे अपना ऑर्डर लेती है। इसके बाद रस्म पूरी होती है। शादी-ब्याह में ऐसी भूल तो आम बात है, लेकिन इस घटना से ये साबित हो गया कि टेक्नोलॉजी ने कैसे हर काम को आसान और संभव कर दिया।

Advertisement

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को vogueshaire अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "इस सारी भागदौड़ के बीच, पूजा और हृषी को एहसास हुआ कि एक छोटी लेकिन बहुत जरूरी चीज गायब थी। अजीब सी मुस्कान, घबराहट भरी हंसी, और फिर... Blinkit आया बचाने! क्योंकि जब रस्में इंतजार नहीं कर सकतीं और शादी की घड़ी टिक-टिक कर रही हो, तो क्विक डिलीवरी ही दिन बचाती है। इस बात का सबूत कि मॉडर्न लव स्टोरीज में सिर्फ रोमांस ही नहीं होता- उनमें सेम-डे डिलीवरी भी होती है।"

वीडियो पर आए लोगों के मजेदार रिएक्शंस

वायरल वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस आए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "ब्लिंकिट वालों का शगुन तो बनता था।" दूसरे ने कहा, "ब्लिंकिट ने बना दी जोड़ी।" एक और यूजर ने कहा, "अब पता चली एक चुटकी सिंदूर की कीमत।" ऐसे ही ढेरों लोग वीडियो पर मजे लेते नजर आए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: लड़की ने दूल्हे के साथ खिंचवाई तस्वीर, फिर चूमने लगी हाथ... गुस्साई दुल्हन ने बाल पकड़कर दी ऐसी पटखनी, सन्न रह गए सभी; VIDEO VIRAL

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 13:10 IST