अपडेटेड 1 July 2025 at 20:38 IST
Indore Golden House Viral Video: आलीशान घर बनाने का सपना कौन नहीं देखता। बहुत से लोग अपने घरों के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं। ऐसा ही एक गजब का एक्सपेरिमेंट इंदौर के एक शख्स ने किया है जिन्होंने 24 कैरेट सोने से अपना घर बनवाया है। उनके आलीशान घर की झलक देख आपकी भी आंखें चमक जाएंगी।
अब इस गोल्डन मैंशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस यूनिक घर में सॉकेट से लेकर पानी की टंकियां तक, सब असली सोने से बनी हैं।
इस वीडियो को एक कंटेंट क्रिएटर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। सबसे पहले घर के मालिक ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने घर के बाहर एक गौशाला बना रखी है जिससे पॉजिटिविटी आती है। वो अपनी पत्नी के साथ रोज सुबह उठकर सबसे पहले बालकनी से गाय माता की झलक देखते हैं।
फिर कपल कंटेंट क्रिएटर को अपने घर के अंदर लेकर गए जहां उन्होंने बताया कि उनके घर में लगा सोना 24 कैरेट गोल्ड का है। उनके घर में चाहे फर्नीचर हो या वॉश बेसिन, बिजली के सॉकेट हो या पानी की टंकियां, सभी असली सोने से बनी हैं जो देखने में काफी लाजवाब और सुंदर लगती हैं। उनके घर में 10 बेडरूम हैं। डाइनिंग एरिया में फाउंटेन लगा है और बाहर एक खूबसूरत सा बगीचा है।
केवल घर ही नहीं, इस आदमी के गैराज में लगी गाड़ियों के कलेक्शन पर भी एक नजर जरूर मारनी चाहिए। 1936 की एक विंटेज मर्सिडीज से लेकर BMW और रेंज रॉवर तक, उनके पास लग्जरी कारों का एक शानदार कलेक्शन है। वो वीडियो में ये भी कहते हैं कि उनकी कोशिश रहती है कि इंदौर में जो भी नई गाड़ी लॉन्च हो रही है, वो सबसे पहले उनके घर में आए।
अब इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘घर हो तो ऐसा’, तो कोई लिखता है- ‘इसके घर पर इनकम टैक्स की रेड नहीं पड़ी क्या’। एक ने पूछा- ‘कहां से आ रहा है इतना पैसा’।
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 20:38 IST