अपडेटेड 31 January 2026 at 13:28 IST

इंदौर के 'डांसिंग कॉप' का घटा कद, हेड कॉन्स्टेबल से दोबारा बना दिए गए कॉन्स्टेबल, किस मामले में नपे रंजीत सिंह?

मध्य प्रदेश के इंदौर में चर्चित 'डांसिंग कॉप' रंजीत सिंह पर विभागीय कार्रवाई हुई है। उन पर एक महिला से कथित अश्लील चैटिंग के मामले में जांच के बाद हेड कॉन्स्टेबल के पद से डिमोट कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
indore dancing cop ranjeet singh
indore dancing cop ranjeet singh | Image: x

Indore Dancing Cop Ranjeet Singh: इंदौर (Indore) के डांसिंग कॉप (Dancing Cop) के नाम से चर्चित ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह (Ranjit Singh) पिछले 22 सालों से अपने डांसिंग स्टेप्स के जरिये ट्रैफिक संभालते आ रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से वह विवादों के घेरे में हैं। महिला के लगाए गए आरोपों के मामले में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सजा मिली है।

दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला से कथित अश्लील चैटिंग के मामले में जांच पूरी होने के बाद पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने रंजीत सिंह को सजा सुनाई। पुलिस की विभागीय जांच में उन पर लगे आरोप सही पाए जाने के बाद उनका डिमोशन (Demotion) (पद घट जाना) कर दिया गया। उन्हें हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) से दोबारा कॉन्स्टेबल (Constable) बना दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) की ओर से जारी आदेश

डांसिंग कॉप पर महिला ने लगाए थे ये आरोप

मालूम हो कि कुछ महीने पहले मुंबई निवासी राधिका सिंह (Radhika Singh) नाम की महिला ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। आरोप था कि रंजीत ने उन्हें इंदौर बुलाया और होटल-टिकट आदि की व्यवस्था करने की बात कही।

रंजीत ने आरोपों पर क्या कहा था?

वहीं रंजीत ने अपनी सफाई में कहा था कि आधी-अधूरी बातचीत दिखाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement

किया गया था लाइन हाजिर

इधर, महिला के बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने तुरंत कार्रवाई की। विभागीय जांच का आदेश देते हुए रंजीत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

डांस को बनाया जागरूकता का हथियार

बता दें कि सोशल मीडिया पर रंजीत सिंह के तमाम वीडियोज वायरल हुए हैं, जिनमें उन्हें अपने यूनिक अंदाज से ट्रैफिक कंट्रोल करते देखा गया। जानकारी के अनुसार, रंजीत सिंह को पहले डांस का शौक था। उन्होंने अपनी ट्रैफिक ड्यूटी के साथ-साथ अपना शौक पूरा करने की ठानी। सिग्नल तोड़ने वाले, चौराहे पर उनका डांस देखकर सिग्नल खुलने पर भी ठहर जाते थे। धीरे-धीरे लोग खुद नियमों का पालन करने लगे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया... गाने पर बुजुर्ग दंपत्ति ने किया क्यूट डांस, हाथ में छड़ी लेकर स्टेज पर लगा दी आग- VIDEO VIRAL

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 13:26 IST