अपडेटेड 29 December 2025 at 13:11 IST
VIDEO: रोबोट ने धुरंधर फिल्म के सुपरहिट गाने 'Fa9la' पर किया ऐसा डांस, इंसानों को पीछे छोड़ा; चुरा ली महफिल
IIT Bombay के टेकफेस्ट में रोबोट ने धुरंधर फिल्म के सुपरहिट गाने 'Fa9la' पर ऐसा डांस किया कि सब दंग रह गए। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। देखें टेक्नोलॉजी और बॉलीवुड का मजेदार मिक्स एंटरटेनर वीडियो।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Robot Dance Video: रोबोट अब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। किस ने नहीं सोचा था एक दिन रोबोट इंसानों की तरह काम करने लगेंगे। IIT Bombay में हुए टेकफेस्ट 2025 (एशिया का सबसे बड़ा साइंस-टेक फेस्टिवल) में जहां सब लोग रोबोटिक्स, AI और फ्यूचर टेक की बातें कर रहे थे, तभी मंच पर एक ह्यूमनॉइड रोबोट आया और धुरंधर फिल्म के सुपरहिट गाने 'Fa9la' पर डांस करता दिखा। रोबोट के इस डांस ने सबको हैरान कर दिया।
मंच पर रोबोट धुरंधर फिल्म के गाने 'Fa9la' (शेर-ए-बलोच) पर ऐसा थिरकने लगा कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही गाना शुरू हुआ, रोबोट ने इंसानों जैसी लय में कदम रखे। उसके मूव्स स्मूद थे, बीट पर परफेक्ट सिंक में था और चेहरे के एक्सप्रेशन भी कमाल के थे। लोग भूल ही गए कि ये कोई मशीन है। सब लोग फोन निकालकर वीडियो बनाने लगे।
रोबोट ने चुरा ली महफिल
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो वायरल हो रही है। कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कोई बोल रहा है कि 'भाई, ये भविष्य का एंटरटेनर है' तो कोई मजाक में लिख रहा है कि 'अब डांस रियलिटी शो में रोबोट भी आएंगे।' यूजर्स कह रहे हैं कि इंसान और मशीन के बीच की दूरी अब बहुत कम हो गई है। रोबोट Unitree G1 मॉडल का है, जो चीन की कंपनी Unitree Robotics का बना है और बैलेंस, मोशन कंट्रोल में काफी एडवांस्ड है।
धुरंधर का सुपरहिट गाना है 'Fa9la'
टेकफेस्ट में ये परफॉर्मेंस इंटरनेशनल ह्यूमनॉइड समिट का हिस्सा था। ऑर्गनाइजर्स का कहना है कि ये डेमो रोबोटिक्स में बैलेंस, रियल-टाइम रिस्पॉन्स और मोशन प्लानिंग की प्रोग्रेस दिखाने के लिए था। लेकिन ये डांस ने सबको एंटरटेनमेंट का डोज दे दिया। 'फा9ला' गाना बहरीन के रैपर Flipperachi ने कंपोज किया है और फिल्म धुरंधर (रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन) में ये बहुत हिट हुआ है।
Advertisement
क्यों वायरल हो रहा?
क्योंकि ये टेक और बॉलीवुड का मजेदार मिक्स है। लोग हैरान हैं कि रोबोट इतना नैचुरल कैसे डांस कर सकता है। ये दिखाता है कि AI और रोबोटिक्स अब सिर्फ काम के लिए नहीं, बल्कि मस्ती और क्रिएटिविटी के लिए भी इस्तेमाल हो रही है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 13:03 IST