अपडेटेड 17 September 2025 at 13:38 IST
कैसे पता चला यहां तिल है? Google Gemini से AI तस्वीर बनाने वाले सावधान, वाराणसी की इस लड़की ने जो बताया वो डरा देगा
Gemini AI Photo Viral: वाराणसी की रहने वाली एक युवती झलक ने हाल ही में Google Gemini को लेकर एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में झलक ने अपना अनुभव साझा किया है, जो वाकई में चौंकाने वाला है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Gemini AI Photo Viral: पहले गिबली ट्रेंड में था और अब अब गूगल जेमिनी आ गई है। क्या AI से बनाई गई तस्वीरें वाकई सुरक्षित हैं? वाराणसी की एक युवती का हैरान करने वाला अनुभव सामने आया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर गूगल जेमिनी का क्रेज छाया हुआ है। लड़कियां हों या लड़के, हर कोई अपनी फोटो को एआई की मदद से सजाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है।
इसका जवाब तो पता नहीं...लेकिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली झलक भावनानी नामक एक युवती का अनुभव वाकई सोचने पर मजबूर कर देता है।
झलक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने भी गूगल जेमिनी के ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपनी एक तस्वीर AI में बनाई। उन्होंने पूरी बांह के कपड़े पहने एक फोटो को अपलोड किया और जेमिनी ने उसे एक काले रंग की साड़ी पहने हुए महिला की तस्वीर में बदल दिया।
अब तक तो अच्छा लग रहा था, लेकिन तभी झलक की नजर उस फोटो के दाहिने हाथ पर पड़ी। उस हाथ पर एक तिल था, जो बिल्कुल उसी जगह पर था, जहां झलक के असली हाथ पर है। जबकि अपलोड की गई फोटो में उनका हाथ पूरी तरह ढका हुआ था, फिर भी एआई को कैसे पता चला कि उस जगह पर तिल है?
Advertisement
झलक की ये फोटो देख उड़ी होश
उनका ये अनुभव सभी को काफी हैरान कर दिया है। उन्होंने इस वीडियो के जरिए लोगों को चेताया कि किसी भी ट्रेंड को आंख मूंदकर फॉलो न करें, खासकर जब उसमें आपकी निजी तस्वीरें शामिल हों।
झलक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
झलक का यह वीडियो वायरल हो गया, लेकिन इसके साथ ही कई लोगों ने उन पर सवाल भी उठाए। कुछ ने कहा कि तिल बाएं हाथ पर है, तो कुछ ने दावा किया कि शायद उन्होंने प्रॉम्प्ट में ही तिल का जिक्र किया होगा।
इन सभी सवालों के जवाब में झलक ने एक और वीडियो पोस्ट किया। इस नए वीडियो में उन्होंने साफ किया कि पहली बार जब वीडियो बनाया गया, तो वह मिरर इफेक्ट के कारण उल्टा दिख रहा था, लेकिन तिल दाहिने हाथ पर ही है। इसके अलावा, उन्होंने अपने ओरिजिनल प्रॉम्प्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें तिल का कोई जिक्र नहीं था।
Advertisement
ये भी पढ़ें - इस बीज को खाने से दूर होती है बीपी की समस्या और बालों के ग्रोथ के लिए है फायदेमंद, जानें किस तरह और कब खाना है?
AI पर आंख मूंदकर न करें भरोसा
झलक ने कहा कि AI कितनी गहराई से हमारी जानकारी प्रोसेस कर सकता है, यह समझना जरूरी है। वो खुद इस घटना से काफी चौंक गई थीं, क्योंकि उन्होंने ऐसी कोई जानकारी नही दी थी, फिर भी एआई ने तस्वीर को इस तरह बनाया, जैसे उसे सब कुछ पता हो।
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 13:38 IST