अपडेटेड 29 July 2024 at 15:34 IST

'कुछ तुम बोलो कुछ हम...ढोलना', पति-पत्नी ने किया ऐसा डांस किया, बॉलीवुड के हीरो-हीरोइन भी फेल! VIDEO

Viral Dance Video: पति-पत्नी का दिल छू लेने वाला डांस वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा रहा है। इसे बार-बार देखने को आप भी मजबूर हो जाएंगे।

Follow : Google News Icon  
Viral Dance
पति-पत्नी का वायरल डांस | Image: Instagram

Viral Dance Video: शादी और पार्टी में आपने अक्सर कपल्स को डांस करते देखा होगा। सोशल मीडिया पर ऐसे रील्स की बहार देखने को मिल जाएगी। कई कपल्स तो महीनों भर की प्रैक्टिस के बाद परफॉर्म करने पर भी गलती कर जाते हैं। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक पति-पत्नी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जो यकीनन आपको बार-बार क्लिप देखने पर मजबूर कर देगा।

'कब तक चुप बैठे अब तो कुछ है बोलना, कुछ तुम बोलो कुछ हम बोले ओ ढोलना...' इस गाने पर एक कपल को परफॉर्म करते देखा जा सकता है। उन्हें देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा कि दोनों ने प्रैक्टिस भी की होगी। लोगों का तो ये तक कहना है कि दोनों पहले से डांसर्स लग रहे हैं। गाने के हर बोल पर मैंचिग स्टेप्स हर किसी को इंप्रेस कर रहे हैं। आप भी ये वीडियो देखिए...

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Gomti Nayal (@gomtinayal)

सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा वीडियो 

पति-पत्नी का ये दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा रहा है। जो कोई भी कपल को देख रहा है, वो उनकी तारीफ करने से नहीं थक रहा। इस वीडियो को एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया है, जिस पर लाइक्स, व्यूज और कमेंट्स की बौछार है। कैप्शन में लिखा हुआ है- 'एक सच्चा शख्स काफी है और वो तुम हो।'

यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि 'ऐसा पति पाने के लिए कितने सोमवार का व्रत रखा।' एक और का कहना है 'किसी की नजर ना लगे।' एक ने कहा कि 'ऐसे पतियों के लिए पहाड़ पूजने पड़ते हैं।' एक फीमेल यूजर ने लिखा- 'ऐसा पति तो मैं भी डिसर्व करती हूं।'

Advertisement

पति-पत्नी के मैचिंग डांस स्टेप्स ने जीता दिल

कुल मिलाकर पति-पत्नी की ट्विनिंग और मैचिंग डांस स्टेप्स दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। हालांकि ये वीडियो कहां का और कब का है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। क्लिप देखकर लगता है मानो किसी फंक्शन का हो। फिलहाल ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो पर आपका क्या कहना है बताना मत भूलिएगा। 

यह भी पढ़ें: IAS कोचिंग सेंटर हादसा: 'AAP सरकार की लापरवाही से जान...', छात्रों की मौत पर बोलीं बांसुरी स्वराज

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 14:39 IST