अपडेटेड 29 July 2024 at 13:50 IST

IAS कोचिंग सेंटर हादसा: 'AAP सरकार की लापरवाही से जान...', छात्रों की मौत पर बोलीं बांसुरी स्वराज

IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत हो गई। बांसुरी स्वराज ने इसका जिम्मेदार 'आप' सरकार ठहराया है।

Follow : Google News Icon  
Bansuri Swaraj
बांसुरी स्वराज | Image: ANI/Republiv

Bansuri Swaraj on Rau's IAS Coaching Centre: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत से कोहराम मच गया है। सरकार और प्रशासन सभी सवालों के घेरे में है। छात्र सड़कों पर हैं और पुलिस टीम एक्शन में जुटी है। इस बीच बांसुरी स्वराज ने आरोप लगाया है कि 'आप' सरकार की लापरवाही की वजह से तीन छात्रों को जान गवानी पड़ी।

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली में भविष्य बनाने आए छात्रों को दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण जान गवानी पड़ी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता भोग रही है, लेकिन लोगों के लिए कोई काम नहीं कर रही।

'दो बार शिकायत की गई लेकिन…'

बांसुरी स्वराज ने आगे कहा कि 22 जुलाई और 26 जुलाई को दो बार शिकायत की गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। दिल्ली सरकार प्रचार और भ्रष्टाचार में लिप्त है।

ओल्ड राजिंदर नगर की घटना के बारे में लोकसभा में बोलते हुए भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, 'वे छात्र IAS परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आए थे लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण उन छात्रों की जान चली गई... एक दशक से AAP दिल्ली में सत्ता भोग रही है लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम नहीं कर रही है। पिछले 2 सालों से MCD AAP के अधीन है और दिल्ली जल बोर्ड भी उनके अधीन है...मैं गृह मंत्रालय से मामले की जांच के लिए एक समिति बनाने का अनुरोध करती हूं।'

Advertisement

1 महीने पहले दी गई थी अवैध लाइब्रेरी की शिकायत 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अवैध चल रहे लाइब्रेरी की शिकायत करीब 1 महीने पहले ही एमसीडी में दी गई थी। इसके बावजूद एमसीडी ने किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया। इसे लेकर छात्रों की ओर से रिमांइडर तक भेजे गए, फिर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। कहा जा रहा है कि हादसे के दिन भी शिकायत अंडर प्रोसेस थी।

बेसमेंट में पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत 

बता दें कि 27 जुलाई यानी कि शनिवार को नामी IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत हो गई। यूपी की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नेविन डाल्विन इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल हादसे की जांच चल रही है, जिसमें दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने स्थानीय JE को टर्मिनेट और AE को निलंबित कर दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे पर फूटा बीजेपी का गुस्सा, AAP के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 13:06 IST