sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 29th 2024, 12:22 IST

राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे पर फूटा बीजेपी का गुस्सा, AAP के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से तीन छात्र की मौत पर बीजेपी का गुस्सा फूट पड़ा है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Rau's IAS Coaching Centre
राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे पर फूटा बीजेपी का गुस्सा | Image: ANI

BJP Protest on Delhi Rau's IAS Coaching Centre: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्र डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। बेसमेंट में पानी भरने से बाकी छात्र जैसे-तैसे खुद को बाहर निकालने में कामयाब रहे, लेकिन यूपी की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नेविन डाल्विन इस हादसे का शिकार हो गए। अब इस घटना को लेकर बीजेपी का गुस्सा फूट पड़ा है।

इस दर्दनाक हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार आम आदमी पार्टी सरकार को घेर रही है। इतना ही नहीं बीजेपी इस हादसे का जिम्मेदार केजरीवाल सरकार को ठहरा रही है। अब सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने AAP कार्यालय के पास सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने 'केजरीवाल सरकार मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए। इसके अलावा हादसे के जिम्मेदारों को जेल भेजने की मांग की।

'भ्रष्ट सिस्टम दिल्ली में रोज युवाओं के प्राण ले रहा'

इससे एक दिन पहले बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ये हादसा नहीं, हत्या है। सड़ा हुआ भ्रष्ट सिस्टम दिल्ली में रोज युवाओं के प्राण ले रहा है। ये दुर्घटना नहीं हत्या है।

 ये हादसा नहीं, हत्या है- शहजाद पूनावाला

पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह महज एक दुर्घटना नहीं है, यह आम आदमी पार्टी द्वारा की गई हत्या है। यह आपराधिक लापरवाही है। सवाल यह है कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कई मौतें हुई हैं। क्या दिल्ली के लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है? अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की प्राथमिकता प्रेस कॉन्फ्रेंस, विज्ञापन और आरोप-प्रत्यारोप है। इसके लिए AAP जिम्मेदार है। AAP की प्राथमिकता केजरीवाल को शराब घोटाले से बचाना है, लेकिन उन्हें दिल्ली के लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है।

बेसमेंट में पानी में डूबने से 3 छात्रों की मौत

बता दें कि 27 जुलाई को बेसमेंट की लाइब्रेरी में हादसे के वक्त करीब 35 बच्चे मौजूद थे। अचानक से बेसमेंट में पानी तेजी से भरने लगा। छात्र बेसमेंट में बेंच के ऊपर खड़े हो गए। पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे। इसके बाद बच्चों को रस्सियों से बाहर निकाला गया। हालांकि 3 छात्रों की जलभराव के कारण डूबने से मौत हो गई थी। इस हादसे को लेकर जांच चल रही है।  

यह भी पढ़ें: Delhi: सोचा होगा IAS बनकर आएगी बेटी... घर पहुंचा श्रेया का शव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

पब्लिश्ड July 29th 2024, 12:22 IST