अपडेटेड 22 May 2025 at 08:32 IST
धोया सिंदूर, प्रेमी से करवा दी शादी...देर रात रंगे हाथ 'बेवफा पत्नी' को पकड़ने के बाद पति ने किया ऐसा; वायरल हो रहा VIDEO
Wife cheated her husband: शख्स अपनी पत्नी को उसके बॉयफ्रेंड संग आपत्तिजनक हालात में पकड़ लेता है। उसके बाद जो वो करता है, उसे देख हर कोई दंग रह जाता है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Viral News: आजकल के समय में रिश्तों की अहमियत खत्म होती जा रही है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तो आम हो चले हैं। इस वजह से कई घर टूट रहे हैं। ऐसे किस्से आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक पति अपनी पत्नी को रंगे हाथों प्रेमी संग पकड़ लेता है। इसके बाद शख्स जो करता है उसके चलते यह वीडियो काफी सुर्खियों में बना हुआ है।
वीडियो में देखने मिल रहा है कि पत्नी की बेवफाई से आहत होकर शख्स पहले तो पानी फेंककर पत्नी की मांग से अपना सिंदूर हटा देता है। इसके बाद वो प्रेमी से उसकी मांग में सिंदूर भरवाता है।
मांग से सिंदूर हटाया और फिर…
वायरल वीडियो कहां का है, इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स अपनी पत्नी को उसके बॉयफ्रेंड संग आपत्तिजनक हालात में पकड़ लेता है। उसके बाद वो अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले लेता है।
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि शख्स पत्नी और उसके प्रेमी को कार से बाहर निकालता है। वो एक लोटे में पानी लाता है और पत्नी की मांग का सिंदूर हटाने लगता है। महिला यह देख हैरान रह जाती है और ऐसा करने के लिए तैयार नहीं होती। बावजूद इसके शख्स पानी से उसकी मांग में भरा अपने नाम के सिंदूर को मिटा देता है। इसके बाद वो उसके प्रेमी से महिला की मांग में सिंदूर भरने को कहता है। घटना की सत्यता की रिपब्लिक भारत पुष्टि नहीं करता।
Advertisement
एक्स पर इस वीडियो को @gharkekalesh अकाउंट से शेयर किया गया है, जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, "एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कलेश (पति ने अपनी पत्नी को किसी और के साथ पकड़ा, सही इलाज दिया)।"
वायरल वीडियो पर आए लोगों के ऐसे रिएक्शंस
वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस आ रहे हैं। कई लोगों ने युवक को सही ठहराते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "बहुत बढ़िया भाई, वो तुम्हारी वफादारी की हकदार नहीं है।" दूसरे यूजर ने कहा, "पति की जिंदगी बच गई।" एक और यूजर ने कहा, "यह वाकई एक अच्छा सबक है। उसे बाकी जिंदगी पछतावे के साथ जीने दो।" एक यूजर ने यह भी कहा, "ये ठीक नहीं है। उसे तलाक दे देते। ये ड्रामा क्यों?"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 08:31 IST