अपडेटेड 21 May 2025 at 14:41 IST

रील्‍स का शौक, भतीजे से अफेयर, CCTV कैमरा...कानपुर की कातिल पत्‍नी के मोबाइल से मिले 55 गंदे वीडियो; कत्ल की वजह का खुलासा

प्‍यार के लिए प्रेमी या प्रमिका के लिए अपने पति या पत्‍नी के कत्ल कर देने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Kanpur wife murders husband to be with nephew
रील्‍स का शौक, भतीजे से अफेयर, CCTV कैमरा...कानपुर की कातिल पत्‍नी के मोबाइल से मिले 55 गंदे वीडियो; कत्ल की वजह का खुलासा | Image: Instagram

गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट

Kanpur Crime: प्‍यार के लिए प्रेमी या प्रमिका के लिए अपने पति या पत्‍नी के कत्ल कर देने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। मेरठ, बुलंदशहर और आगरा के बाद अब ऐसी ही एक मामला कानपुर में सामने आया है। यहां एक महिला अपने ही भतीजे के प्रेम में इस कदर पागल हो गई कि उसने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। उसके बाद उसने ऐसा ड्रामा किया कि पुलिस भी उलझ गई। पुलिस ने पत्‍नी की बातों पर यकीन कर लिया और हत्या के मामले में पड़ोस में रहने वाले बेगुनाहों को जेल भेज दिया। लेकिन फिर जांच में 7 दिनों के बाद कत्ल का राज खुल गया है। पुलिस ने अब पत्‍नी और उसके प्रेमी (जो मृतक का सगा भतीजा है) को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि कानपुर के भीतरगांव के साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव में 11 मई को घर के पीछे चारपाई पर धीरेंद्र पासी की लाश मिली थी। शव खून से लथपथ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पत्नी ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने दो लोगों को मामले में गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। जांच में चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी। धीरेंद्र की पत्नी रीना ने प्रेमी भतीजे सतीश (सगे जेठ के लड़के) के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। पति को दोनों के अफेयर की जानकारी हो गई थी। इस पर वह घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाह रहा था। इसी डर के चलते पत्नी ने पति को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाई। उसके बेसुध होने के बाद प्रेमी को घर बुलाया और आधी रात को लकड़ी के गुटके से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। साढ़ पुलिस ने रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रीना के मोबाइल से मिले 55 अश्‍लील वीडियो

Advertisement

बताया कि हत्या की आरोपी पत्नी रीना के घर से मिले मोबाइल में गूगल से डाउनलोड किए गए 55 पोर्न वीडियो गैलरी में मिले हैं। कई मोबाइल नंबर नेमकोड से सेव हैं। उसके प्रेमी भतीजे सतीश का भी मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। दोनों बरामद मोबाइल फोन से डिलीट वाइस मैसेज, फोटोग्राफ, वीडियो, कॉल रिकार्ड को रिकवर करने के लिए फॉरेंसिक लैब लखनऊ भेजा जा रहा है। तालाब का पानी निकलवा कर फेंके गए मोबाइल को भी बरामद करने का प्रयास करेंगे।

रील बनाने की शौकीन थी रीना

Advertisement

प्रेमी भतीजे संग मिलकर पति की हत्या करने की आरोपी रीना रील बनाने की शौकीन है। इंस्टाग्राम में ऑफिशियल रीना 90 नाम से उसकी आईडी है। उसने "तुम्हे बिना याद किए नहीं सोते हम तू बूंद का प्यासा था...समंदर दिया हमने'', जैसे डायलॉग पर रील बनाई है। पुलिस पूछताछ में रीना ने मोबाइल न होने की बात कह गुमराह किया था। मोबाइल की बात छिपाने के लिए अक्तूबर 2024 के बाद आईडी से 50 रील्स डिलीट किए हैं ताकि किसी को पता न चले कि उसके पास मोबाइल है।

इसे भी पढ़ें- BREAKING: भारत का एक और दुश्‍मन पाकिस्‍तान में गिन रहा अंतिम सांसें, जख्‍मी हालत में आमिर हमजा लाहौर के अस्‍पताल में भर्ती

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 21 May 2025 at 14:41 IST