अपडेटेड 23 May 2025 at 14:42 IST

AI Chatbot में नहीं होती हैं असली भावनाएं... इंसानों का AI के साथ बढ़ता कनेक्शन कितना खतरनाक? अमेरिकी रिसर्चर ने किया बड़ा खुलासा

क्या आप भी AI से प्यार कर बैठे हैं? एक दौर था जब लोग अपने पालतू कुत्ते या बिल्लियों से बातें करते थे, फिर आए स्मार्टफोन और अब... AI चैटबॉट।

Follow : Google News Icon  
Human-Machine Relationship
इंसानों का AI के साथ बढ़ता कनेक्शन | Image: @sanchoyai

क्या आप भी AI से प्यार कर बैठे हैं? एक दौर था जब लोग अपने पालतू कुत्ते या बिल्लियों से बातें करते थे, फिर आए स्मार्टफोन और अब... AI चैटबॉट। जी हां, इंसानों और मशीनों के रिश्ते अब सिर्फ टेक्निकल सपोर्ट तक सीमित नहीं रहे। अब बात दिल से दिल तक की हो रही है, या कहें, दिल से डेटा तक।

मामला कुछ यूं हुआ कि एक यूजर ने अपने प्यार का इजहार करते हुए ChatGPT से दिल की बात कह दी। उन्होंने लिखा- 'I love you' और जवाब में AI ने भी दिल से जवाब दिया- 'धन्यवाद! आपकी बात सुनकर अच्छा लगा... पर शादी के लिए नहीं'। अगर मैं आपकी किसी और तरीके से मदद कर सकूं या किसी सवाल का जवाब तो बस बताइए।

MIT रिसर्चर ने किया बड़ा खुलासा

अमेरिका के MIT (Massachusetts Institute of Technology) रिसर्चर ने AI को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अगर आप AI चैटबॉट आदि से प्यार कर बैठे हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने इस तरह के प्रेम के बारे में डिटेल्स में बताया है और कहा कि यह बनावटी होती है। हाल ही में कई केस ऐसे सामने आए हैं, जहां एक इंसान को AI से प्यार हो जाता है।

MIT सोसियोलिस्ट और साइकोलिस्ट रिसर्चर शेरी तुर्कले ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि AI द्वारा की जाने वाली ये बातें बनावटी हैं और यह इंसान की भावनात्मक स्वास्थ्य को कमजोर कर सकते हैं। शेरी तुर्कले करीब एक दशक से इंसान और टेक्नोलॉजी के बीच पनपते इस रिश्ते पर रिसर्च कर रहे हैं।

Advertisement

AI Chatbot में नहीं होती हैं असली भावनाएं 

रिसर्चर शेरी तुर्कले ने सावधान करते हुए कहा कि AI Chatbot और वर्चुअल साथी हमें आराम दे सकते हैं और हमारे साथी भी बन सकते हैं। लेकिन उनमें असली की भावनाएं नहीं होती हैं और वे इंसानों की भावनाओं की जगह नहीं ले सकते हैं। 

AI को अपना हमसफर मान बैठे यूजर

अब बताइए, इससे फनी और क्या हो सकता है? एक तरफ जैसे यूजर हैं जो AI को अपना हमसफर मान बैठे हैं, दूसरी तरफ ChatGPT जैसे AI हैं जो हर 'I love you' को 'How can I help you?' में बदल देते हैं।

Advertisement

यूजर AI को मानते हैं रोमांटिक पार्टनर

यह सिर्फ मजाक नहीं है। हाल ही में एक सर्वे में पाया गया कि भारत के 61% लोग मानते हैं कि वे AI से भावनात्मक रूप से जुड़ सकते हैं। AI के Replika जैसे ऐप्स के 60% प्रीमियम यूजर तो इसे रोमांटिक पार्टनर मानते हैं। मतलब अब बायोडेटा में लिखा जाएगा। Ideal partner- funny, smart, available 24x7...  जो कभी थकता नहीं। 

AI दोस्त बन सकता है, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड नहीं- मनोवैज्ञानिक

लेकिन भाईसाहब, मनोवैज्ञानिक इस पर थोड़ा टेंशन में हैं। उनका कहना है कि AI दोस्त बन सकता है, थेरेपिस्ट की तरह सहारा दे सकता है... लेकिन बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड नहीं। ये एक तरह से इमेजिनरी रिलेशनशिप हो सकते हैं जो असली रिश्तों की अहमियत को कम कर सकते हैं।

तो अब सवाल यह उठता है कि क्या लोग सच में अपना अकेलापन मिटाने के लिए AI से अपने दिल की बाते करते हैं। AI से बात करना ठीक है, लेकिन दिल लगाना... थोड़ा संभल के। क्योंकि अगली बार जब आप प्रपोज करेंगे, तो जवाब फिर यही होगा- 'अगर मैं इंसान होता, तो ये एक बहुत प्यारा प्रपोजल होता।' 

यह भी पढ़ें :  500 मिस्ड कॉल आए लेकिन मैंने... वैभव सूर्यवंशी ने बताया हाल ए दिल

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 22 May 2025 at 12:23 IST