अपडेटेड 22 May 2025 at 11:10 IST

500 मिस्ड कॉल आए लेकिन मैंने... वैभव सूर्यवंशी ने बताया हाल ए दिल तो द्रविड़ ने ऐसा क्या कहा? 14 साल के खिलाड़ी ने छूए पैर

Vaibhav Suryavanshi: IPL ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 14 साल के खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत कर रहे हैं। इस खास इंटरव्यू के दौरान वैभव ने बताया कि सेंचुरी जड़ने के बाद उनके फोन पर 500 मिस्ड कॉल आए

Follow : Google News Icon  
i received over 500 missed calls said Vaibhav suryavanshi to Rahul Dravid touches hed coach feet
वैभव सूर्यवंशी को आए 500 मिस्ड कॉल, द्रविड़ से खोला राज | Image: X/IPL

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने भले ही प्लेऑफ तक का सफर तय नहीं किया, लेकिन 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने खेल से करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया। बिहार के लाल ने आईपीएल डेब्यू पर पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर बता दिया कि उनकी उम्र भले ही छोटी है लेकिन गेंदबाज उन्हें बच्चा समझने की गलती बिल्कुल ना करें। डेब्यू पर वैभव ने अपनी काबिलियत का ट्रेलर दिखाया। इसके बाद अपने तीसरे ही मैच में 35 गेंद पर शतक जड़कर पूरी फिल्म दिखा दी।

क्या आपको पता है कि आईपीएल में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ने के बाद वैभव सूर्यवंशी की जिंदगी रातों-रात कैसे बदली? IPL ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 14 साल के खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत कर रहे हैं। इस खास इंटरव्यू के दौरान वैभव ने बताया कि सेंचुरी जड़ने के बाद उनके फोन पर 500 मिस्ड कॉल आए, हालांकि उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया और फोन स्विच ऑफ कर दिया।

वैभव सूर्यवंशी को आए 500 मिस्ड कॉल

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 57 रनों की कीमती पारी खेलने वाले सूर्यवंशी ने मुकाबले के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत की। इस इंटरव्यू में उन्होंने मजेदार खुलासा किया। वैभव सूर्यवंशी से जब राहुल द्रविड़ ने पूछा कि सेंचुरी मारने के बाद आपको कितने फोन-कॉल आए और कितने लोगों ने मैसेज भेजे आपको? इसका जवाब देते हुए 14 साल के युवा खिलाड़ी ने कहा- ''500 से ज्यादा मिस्ड कॉल थे, लेकिन मैंने फोन बंद कर के रखा था।''

राहुल द्रविड़ ने दी नसीहत

युवा खिलाड़ी का जवाब सुनने के बाद कोच द्रविड़ ने उन्हें गुरुमंत्र दी। भारत के लिए 509 इंटरनेशनल खेल चुके द्रविड़ ने कहा कि क्रिकेट के साथ-साथ आपको बाहरी दुनिया को भी मैनेज करना पड़ता है। फिर वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि सेंचुरी जड़ने के बाद काफी लोग अप्रोच कर रहे थे मुझे। लेकिन मैं खुद दूर रहता हूं क्योंकि मुझे ज्यादा लोग पसंद नहीं है। इसलिए मैंने 4-5 दिन अपना फोन बंद ही रखा। मुझे ज्यादा लोग पसंद भी नहीं है। बस घर के लोग और 2-4 दोस्तों से मतलब है।

Advertisement

राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी को शानदार सीजन के लिए मुबारकबाद दी और साथ ही कहा कि ये ध्यान में रखना कि इस बार आपने अच्छा किया है तो अगले साल ये जो गेंदबाज हैं ना वो पूरी तैयारी के साथ आएंगे। इसलिए अपने को भी और तैयारी करनी है, और आगे बढ़ना है। इंटरव्यू के आखिरी में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 'गुरु' द्रविड़ के पांव छू कर आशीर्वाद लिया।  

इसे भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स को हराने में सूर्यकुमार यादव की पत्नी का अहम हाथ? मैच के बाद सूर्या ने खोला दिलचस्प राज

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 May 2025 at 11:10 IST