अपडेटेड 1 May 2025 at 19:41 IST

AI आपके हर काम में कर सकता है मदद... मिसाल देखिए- छात्र ने ऑटो चालक से एआई की करवाई बात और बचा लिए इतने रुपये, VIDEO

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है। क्योंकि यह दिखाता है कि कैसे AI का उपयोग रोजमर्रा की समस्याओं को हल करने के लिए किया जा सकता है।

Follow : Google News Icon  
How to Use ChatGPT for language translation AI Use Viral Video
AI आपके हर काम में कैसे कर सकता है मदद? | Image: Republic

ChatGPT Vs Autowala : तकनीक के साथ हमारा एक छोटा सा प्रयोग, हमारी जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। बेंगलुरु में एक युवक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का ऐसा इस्तेमाल किया कि आप सोच नहीं सकते। युवक ने AI का उपयोग करके एक ऑटो ड्राइवर के साथ कन्नड़ में सौदेबाजी की और अपने 80 रुपये बचा लिए।

बेंगलुरु में ऑटो चालकों के साथ मोलभाव करना रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन अगर आपको कन्नड़ भाषा नहीं आती है तो कई बार मुश्किल हो सकती है। एक युवक ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने का चतुर तरीका निकाला। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके उसने ना सिर्फ ऑटो चालक से किराए को लेकर मोलभाव किया, बल्कि अपने 80 रुपये भी बचा लिए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।  

छात्र ने बचाए 80 रुपये

वायरल वीडियो में युवक AI का उपयोग करके एक ऑटो ड्राइवर के साथ कन्नड़ में सौदेबाजी कर रहा है। युवक तो कन्नड़ भाषा नहीं आती और ऑटो चालक को हिंदी नहीं आती थी। युवक ने ChatGPT की मदद से ऑटो ड्राइवर के साथ किराए पर बातचीत की। वीडियो में दिख रहे युवक का नाम साजन महतो है और वो एक छात्र हैं। साजन ने ChatGPT की वॉयस असिस्टेंट सुविधा का उपयोग करते हुए इंग्लिश में कमांड दी और उसे ड्राइवर के साथ कन्नड़ में मोलभाव करने को कहा। छात्र ने ChatGPT से कहा-

“हाय ChatGPT, क्या आप मुझे बेंगलुरु में ऑटो चालक से बातचीत करने में मदद कर सकते हैं। ऑटो चालक कह रहा है कि किराया 200 रुपये है, और मैं एक छात्र हूं। कृपया इसे 100 रुपये में बातचीत करें।”

इसके बाद ChatGPT तुरंत कन्नड़ में जवाब मोलभाव करना शुरू करता है। AI की आवाज आती है-

Advertisement

“अन्ना, यह वह मार्ग है जिसपर मैं हर दिन यात्रा करता हूं और मैं एक छात्र हूं। कृपया 100 रुपये में चलें।”

AI के जवाब से दोनों के बीच थोड़ी बातचीत होती है। आखिरकार, ऑटो चालक किराया कम करने के लिए सहमत हो जाता है। ऑटो ड्राइवर 200 रुपये की जगह 120 रुपये पर समझौता कर लेता है।

सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल, साजन महतो की वीडियो ये सिखाना का प्रयास है कि कोई व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में ChatGPT जैसे AI टूल का उपयोग कैसे कर सकता है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में ये भी लिखा कि ये उनका एक मात्र उद्देश्य केवल शिक्षा देना है। यह एक नाटक है, असली ऑटोवाला नहीं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिली, क्योंकि यह दिखाता है कि कैसे AI का उपयोग रोजमर्रा की समस्याओं को हल करने के लिए कैसे किया जा सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: खाने को रोटी नहीं, टैंकों में डीजल नहीं और दुनिया भर का कर्ज; भारत के सामने जंग में कितने दिन टिकेगा पाकिस्तान?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 19:41 IST