अपडेटेड 19 April 2025 at 17:07 IST
UP: पति, पत्नी और नीला ड्रम... हमीरपुर में जयमाला समारोह दोस्तों ने किया गिफ्ट, कहा- भाभी रख लो बाद में...
यह घटना उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की है, जहां एक शादी समारोह में कुछ दोस्तों ने नवविवाहित जोड़े को ऐसा अनोखा गिफ्ट दिया कि हर कोई हैरान रह गया।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद से जहां 'नीला ड्रम' खौफ का पर्याय बन चुका है तो वहीं अब शादी समारोहों में नीला ड्रम गिफ्ट के तौर भी दिया जाने लगा है। ताजा मामला यूपी के हमीरपुर जिले का है जहां एक शादी समारोह में दुल्हे के दोस्तों ने दुलहन को जयमाल के स्टेज पर 'नीला ड्रम' गिफ्ट किया। दूल्हे के दोस्तों ने जयमाल कार्यक्रम के दौरान ही दुल्हन को गिफ्ट में नीला ड्रम देते हुए कहा कि रख लो भाभी बाद में काम आएगा। इस ड्रम को तोहफे के तौर पर देखकर दूल्हा और दुलहन दोनों हंसने लगे और साथ में फोटो और वीडियो भी बनवाई। ये वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है जिसके बाद ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल होने लगी है।
यह घटना उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की है, जहां एक शादी समारोह में कुछ दोस्तों ने नवविवाहित जोड़े को ऐसा अनोखा गिफ्ट दिया कि हर कोई हैरान रह गया। बारातियों और जनातियों की भीड़ के सामने दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन को एक नीला ड्रम भेंट किया। ड्रम देखते ही जहां दूल्हा चौंक गया तो वहीं दुल्हन अपनी हंसी रोक नहीं पाई। जैसे ही ड्रम खोला गया, उसमें से निकला झुनझुना, जिसे बजाने के लिए नवदंपति को कहा गया। इस मजाकिया पल को देखकर समारोह में मौजूद लोग ठहाकों से गूंज उठे। इस मजेदार गिफ्ट ने लोगों को कुछ दिनों पहले वायरल हुए 'मेरठ के सौरभ हत्याकांड' की याद दिला दी, जिसमें मुस्कान नाम की महिला ने अपने पति सौरभ की हत्या कर उसे नीले ड्रम में भर दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दुलहन को दिया गया गिफ्ट
हमीरपुर की एक शादी में ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने हर किसी को चौंका दिया और हंसी से लोटपोट भी कर दिया। शादी के स्टेज पर जैसे ही कुछ दोस्त एक बड़े से नीले ड्रम के साथ पहुंचे, वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। दोस्तों ने पूरी गंभीरता से दूल्हा-दुल्हन को यह अनोखा गिफ्ट भेंट किया और साथ में आशीर्वाद भी दिया। फिर मुस्कुराते हुए उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। लेकिन जैसे ही दूल्हे की नजर इस भारी-भरकम तोहफे पर पड़ी, उसका चेहरा सकपका गया। दूसरी तरफ दुल्हन खुद को रोक नहीं पाई और हंसते-हंसते लोटपोट हो गई। शादी का यह अनोखा पल किसी मेहमान ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो व फोटो को सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते यह वायरल हो गया।
क्या थी नीले ड्रम की कहानी?
19 मार्च को एक खबर आती है कि एक महिला ने अपने पति के 15 टुकड़े करके उसे नीले रंग के ड्रम में भर दिया और उसपर सीमेंट का घोल डाल दिया। सीमेंट के घोल से शव के टुकड़े उसमें जम गए थे। बाद में जब पुलिस ने छानबीन की तो अपनी जांच में उस ड्रम को भी खोला तब सच्चाई सबके सामने आई। मुस्कान नाम की इस महिला ने अपने पति सौरभ की अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्याकर दी थी। हत्या के बाद साहिल और मुस्कान ने सौरभ की डेडबॉडी के 15 टुकड़े करके उसे नीले ड्रम में भर दिया था। बाद में सच्चाई सबके सामने आ गई। इस हत्याकांड के बाद नीला ड्रम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ लोगों नीले ड्रम पर खूब मीम्स बनाए।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 17:07 IST