अपडेटेड 10 August 2024 at 15:01 IST

ये तो गोपी बहू की भी गुरु निकली... पानी में रगड़-रगड़कर धोया कट्टा;VIDEO वायरल हुआ तो पुलिस ने दबोचा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पानी में रगड़-रगड़कर कट्टा धोते नजर आ रही है। इसे देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई।

Follow : Google News Icon  

MP Viral Video: 'साथ निभाना साथिया' में अहम किरदार अदा करने वाली गोपी बहूं तो आप सभी को याद होगी। अगर आपको सीरियल याद नहीं तो जिया मानिक के लैपटॉप धोने वाले मीम को तो जरूर देखा ही होगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद तो आपको कोकिला की गोपी बहू की याद जरूर आ जाएगी। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में दिख रही महिला तो उसकी भी गुरु निकली, जिसने कपड़े धोने वाले ब्रश से कट्टे को रगड़-रगड़कर धोया।

दरअसल, इन दिनों वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के मुरैना का बताया जा रहा है। सामने आए वीडियो में महिला अवैध हथियारों की सफाई कर रही है। इस वीडियो में महिला बर्तन में पानी लिए कट्टे को साफ करती दिख रही है। इतना ही नहीं वो कट्टे को कपड़े धोने वाले ब्रश से  रगड़-रगड़कर धो रही है। कट्टे को धोने के दौरान किसी ने महिला का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।  वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया।

अवैध हथियार बनाने वाली सामग्री जब्त

अंबाह SDOP और थाना प्रभारी के नेतृत्व में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अवैध हथियारों सहित अवैध हथियार बनाने वाली सामग्री भी जब्त की। इसके बाद पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हथियार बनाने के मामले में कथिततौर पर भीम आर्मी का एक पदाधिकारी भी पकड़ा गया है।

पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को दबोचा

महुआ थाना इलाके के गणेशपुरा गांव के पास पुलिस ने दबिश दी। इसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल कट्टे से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए पुलिस सभी से पूछताछ करेगी। इसके बाद मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मां बनने से पहले Deepika Padukone ने बदला लुक! न्यू हेयरस्टाइल किया फ्लॉन्ट; PHOTOS

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 August 2024 at 13:47 IST