अपडेटेड 4 June 2025 at 10:12 IST
Viral Video: 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपना पहला IPL खिताब जीतने में कामयाब रही। आरसीबी के ट्रॉफी जीतने पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। यकीनन वो मोमेंट हर फैन के लिए खास होगा जब आरसीबी चैंपियन बनी। कोई खुशी से झूम उठा तो किसी की आंखें भर आई होगी। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज की बाढ़ आई हुई है जिसमें फैंस आरसीबी की जीत का जश्न मनाने नजर आ रहे हैं। इस बीच एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें RCB की जीतता देखने के लिए दूल्हे ने बीच में अपनी रोकी शादी की रस्में ही रोक दी। फिर जो हुआ वो देखने लायक है।
3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें RCB ने PBKS को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई। इसके साथ ही फैंस का सालों से चला आ रहा इंतजार खत्म हुआ।
RCB की जीत के साथ ही करोड़ों फैंस जश्न में डूब गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें RCB को जीतता देखने के लिए एक दूल्हे ने अपनी शादी रोक दी। इसके बाद जैसे ही टीम चैंपियन बनीं, शादी में मौजूद सभी मेहमानों ने इस जीत को सेलिब्रेट किया।
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह शादी रोककर दूल्हा और सभी मेहमान आरसीबी और पंजाब किंग्स का फाइनल मैच देख रहे होते हैं। मुकाबला उस मुकाम पर होता है, जब आरसीबी जीत की कगार पर थी। ऐसे में हर कोई इसे सेलिब्रेट करना शुरू कर देता है।
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जैसे ही RCB मैच जीतती है, एक तरफ मैदान में विराट कोहली इमोशनल हो रहा होते हैं। इसी दौरान शादी में मौजूद मेहमान टीम की इस विक्ट्री को सेलिब्रेट करने लगते हैं। हर कोई वहां खुशी से झूमता, तालियां बजता नजर आ रहा है।
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को rvcjinsta अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "आरसीबी ने यही कमाया है।" सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो पर लोगों के भी अलग-अलग रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "ये सच्चे आरसीबी फैंस हैं।" दूसरे यूजर ने कहा, "जरा सोचिए अगर दूल्हा-दुल्हन दोनों ही आरसीबी के फैन हों और उन्हें शादी के दिन ये तोहफा मिले।" तीसरे यूजर ने लिखा, "इनकी शादी यादगार बन गई।" एक और यूजर ने कहा, "भाई वफादारी मायने रखती है। आरसीबी हमारे लिए एक भावना है।"
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 10:12 IST