अपडेटेड 4 June 2025 at 07:40 IST
IPL 2025 Final: 18 सालों से चला आ रहा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर आखिरकार पहला खिताब अपने नाम कर लिया। IPL 2025 का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। मैच में कई बार इमोशनल मोमेंट भी देखने मिले। जब RCB तो विराट कोहली की आंखें नम हो गईं। वहीं, आरसीबी के चैंपियन बनते ही अनुष्का के रिएक्शन ने भी सबका ध्यान खींचा। आईपीएल 2025 के फाइनल का ये मोमेंट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
3 जून 2025 को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें रजत पाटीदार की टीम ने 6 रनों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही आरसीबी के फैंस का ट्रॉफी के लिए चला आ रहा इंतजार भी खत्म हुआ और करोड़ों फैंस खुशी से झूम उठे।
विराट कोहली की सबसे बड़ी चीयर लीडर अनुष्का शर्मा के फाइनल मुकाबले में रिएक्शंस काफी वायरल हो रहे हैं। जहां विराट कोहली के आउट होते ही उनका दिल टूट गया, तो वहीं जैसे ही आरसीबी जीत के करीब पहुंच रही तो अनुष्का का चेहरा खुशी से खिल उठा। टीम के IPL चैंपियन बनते ही एक्ट्रेस स्टैंड में बच्चों की तरह चहक उठीं। उन्हें इस तरह से सेलिब्रेट करते हुए पहली बार देखा।
सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के सेलिब्रेशन का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखने मिल रहा है कि एक तरफ तो विराट कोहली मैदान में इमोशनल हो रहे थे। उनकी आंख में आंसू आ गए। 18 सालों के इंतजार के बाद RCB के ट्रॉफी जीतने पर विराट बच्चों की तरह रोने लगे। इस बीच दूसरी ओर स्टैंड में अनुष्का जंप करते हुए खुशी से उछल पड़ीं। फैंस उनके रिएक्शन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वहीं मैच के बाद अनुष्का शर्मा को इमोशनल हो रहे विराट को संभालते हुए देखा गया। क्रिकेटर के आंखों से बह रहे आंसुओं को देखकर पत्नी अनुष्का शर्मा से रहा नहीं गया और वो दौड़ते हुए मैदान पर पहुंचीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर और वीडियो में देख सकते हैं कि अनुष्का ने कोहली को गले से लगाया और उनके आंसू पोंछे। ये खूबसूरत लम्हा देखकर फैंस की आंखें भी नम हो गई। पत्नी से मिलने के बाद विराट कोहली भावुक तो थे, लेकिन उनके आंसू मुस्कुराहट में तब्दील हो गई।
IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम दबाव में बिखरने लगी। श्रेयस अय्यर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी और 6 रनों से हार गई।
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 07:40 IST