अपडेटेड 3 June 2025 at 23:53 IST

Virat Kohli Crying: 18 सालों की बुझी प्यास तो मैदान पर फूट-फूटकर रोए विराट कोहली, हर फैंस को इमोशनल कर देगा ये VIDEO

Virat Kohli Crying: मैच के आखिरी ओवर में वो लम्हा आया जिसे देखकर हर सच्चे क्रिकेट फैंस की आंखें नम हो जाएगी। विराट कोहली की आंखों से टपक रहे आंसू 17 सालों की तड़प को साफ तौर से जाहिर कर रही थी। जैसे ही RCB की टीम चैंपियन बनी विराट कोहली जमीन पर गिरे और भावुक तरीके से जश्न मनाया।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli
Virat Kohli | Image: Screengrab/JioHotstar

Virat Kohli Crying: कहते हैं इंतजार का फल मीठा होता है, लेकिन कभी-कभी ये इंतजार आपको कितना दुख देता है ये कोई RCB फैंस से पूछे। 18 सालों से आईपीएल ट्रॉफी को छूने का ख्वाब देख रहे विराट कोहली का जब सपना पूरा हुआ तो वो अपने इमोशन को काबू नहीं कर सके और बीच मैदान बच्चों की तरह रोने लगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया।

मैच के आखिरी ओवर में वो लम्हा आया जिसे देखकर हर सच्चे क्रिकेट फैंस की आंखें नम हो जाएगी। विराट कोहली की आंखों से टपक रहे आंसू 17 सालों की तड़प को साफ तौर से जाहिर कर रही थी। जैसे ही RCB की टीम चैंपियन बनी विराट कोहली जमीन पर गिरे और भावुक तरीके से जश्न मनाया।

RCB बनी चैंपियन तो रोने लगे विराट कोहली

विराट कोहली दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की शुरुआत से ही एक ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं। 17 सालों से उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकी लेकिन हर साल वो टूटते रहे। आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में विराट कोहली का ख्वाब पूरा हुआ और वो आईपीएल चैंपियन बन गए।

RCB Win: खत्म हुआ 18 सालों का इंतजार

आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में RCB की टीम का तीन बार दिल टूटा। 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन खिताब जीतने का सपना हर बार टूटते रहा। 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम की किस्मत बदली और उन्होंने पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: एक सेकेंड में टूटा ऋषि सुनक का दिल, फाइनल में कर रहे थे RCB को सपोर्ट, अचानक क्या हुआ? गम में बदला जश्न, VIDEO वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 23:48 IST