Advertisement

अपडेटेड 3 June 2025 at 23:15 IST

एक सेकेंड में टूटा ऋषि सुनक का दिल, फाइनल में कर रहे थे RCB को सपोर्ट, अचानक क्या हुआ? गम में बदला जश्न, VIDEO वायरल

Rishi Sunak: भुवनेश्वर कुमार ने हवाई शॉट खेला तो पूर्व ब्रिटिश पीएम को लगा कि गेंद बाउंड्री पार जाएगी और उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया, लेकिन ऋषि सुनक ने जश्न मनाने में जल्दी कर दी क्योंकि भुवनेश्वर कुमार का ये शॉट बाउंड्री नहीं पार कर सका और वो लॉंग ऑन की दिशा में कैच आउट हो गए।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
rishi sunak happiness turns into sorrow during rcb vs pbks final in Ahmedabad video goes viral
rishi sunak happiness turns into sorrow during rcb vs pbks final in Ahmedabad video goes viral | Image: X/IPL

Rishi Sunak Watching IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच देखने पहुंचे ब्रिटिश के पूर्व पीएम ऋषि सुनक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अपनी पसंदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को सपोर्ट करते दिखे। इस दौरान उनका एक रिएक्शन सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि जश्न मनाते-मनाते एक सेकेंड में उनकी खुशी उदासी में तब्दील हो गई।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। RCB की टीम 20 ओवरों में 191 रनों का स्कोर बना सकी। 20वें ओवर में वो लम्हा आया जब ऋषि सुनक भुवनेश्वर कुमार के एक शॉट पर जश्न मनाते दिखे, लेकिन भुवी आउट हुए तो सुनक और उनकी पत्नी का चेहरा मायूसी में बदल गया।

आईपीएल 2025 फाइनल में छाए ऋषि सुनक

RCB की बैटिंग पारी के आखिरी ओवर में ये मजेदार घटना हुई। अर्शदीप सिंह ने दूसरी गेंद पर खतरनाक रोमारियो शेफर्ड को पवेलियन की राह दिखाई। फिर  चौथी गेंद पर क्रुणाल पांड्या भी आउट हुए। आरसीबी को सपोर्ट कर रहे ऋषि सुनक काफी नाखुश दिखे। आखिरी गेंद पर जब भुवनेश्वर कुमार ने हवाई शॉट खेला तो पूर्व ब्रिटिश पीएम को लगा कि गेंद बाउंड्री पार जाएगी और उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया, लेकिन ऋषि सुनक ने जश्न मनाने में जल्दी कर दी क्योंकि भुवनेश्वर कुमार का ये शॉट बाउंड्री नहीं पार कर सका और वो लॉंग ऑन की दिशा में कैच आउट हो गए। सोशल मीडिया पर इस मोमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि एक सेकेंड के अंदर ऋषि सुनक का खुशी से खिलखिलाता हुआ चेहरा गम में तब्दील हो गया।

Image
पत्नी अक्षता के साथ आईपीएल 2025 फाइनल देखने पहुंचे ऋषि सुनक

 

विराट कोहली के जबरा फैन हैं ऋषि सुनक

आपको बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। यही वजह है कि वो आईपीएल 2025 के फाइनल में RCB को सपोर्ट करने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। फाइनल में विराट कोहली ने 43 रनों की पारी तो खेली लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 122 का था। उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 3 चौके लगाए।

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 के युवा 'रनबाज' वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर किसने जलाई? फाइनल के बीच ये VIDEO देख फैंस को लगा झटका

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 23:15 IST