अपडेटेड 3 June 2025 at 22:02 IST
IPL 2025 के युवा 'रनबाज' वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर किसने जलाई? फाइनल के बीच ये VIDEO देख फैंस को लगा झटका
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन देखने के बाद अगर कोई आपसे कहे कि उनकी तस्वीर जलाई गई है तो आप कहेंगे, ये क्या बकवास है? लेकिन ये सच है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स वैभव सूर्यवंशी की फोटो को जला रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2025: बिहार के 14 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बने। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। राजस्थान रॉयल्स की टीम भले ही प्लेऑफ तक का सफर भी तय नहीं कर सकी, लेकिन 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना दिया।
वैभव सूर्यवंशी के ऐसे प्रदर्शन के बाद अगर कोई आपसे कहे कि उनकी तस्वीर जलाई गई है तो आप कहेंगे, ये क्या बकवास है? लेकिन ये सच है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स वैभव सूर्यवंशी की फोटो को जला रहा है। इसके पीछे की वजह भी दिलचस्प है।
फैन ने क्यों जलाई वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर को जला रहा है। इसके बाद जैसे ही आधी तस्वीर जल जाती है वो आग को बुझा देता है। इसके पीछे की वजह क्या है? आइए जानते हैं।
गुस्सा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये फैन वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर को जलाकर अपने टैलेंट को दिखा रहा है। इस फैन ने आधी तस्वीर को जलाकर फिर इसे नया रूप दिया। फैन ने पेंसिल की मदद से वैभव सूर्यवंशी की शानदार तस्वीर बनाई। इस वीडियो को देखकर फैंस इस शख्स की कला की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Advertisement
आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बैटिंग से लाखों फैंस को अपना दीवाना बना लिया। उन्होंने आईपीएल करियर का आगाज ही छक्के के साथ किया। 14 साल के युवा बल्लेबाज ने इस सीजन 7 मैचों में 206.55 की शानदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 252 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 24 गगनचुंबी छक्के भी जड़े।
इसे भी पढ़ें: फिलिप सॉल्ट के आउट होते ही खुशी से झूमी प्रीति जिंटा, विराट कोहली के सामने दहाड़े श्रेयस अय्यर, रिएक्शन VIRAL
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 22:02 IST