अपडेटेड 3 June 2025 at 20:21 IST
RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी के लिए इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले फिलिप सॉल्ट ने फाइनल में भी टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन दूसरे ओवर में ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने उनका काम-तमाम कर दिया।
आईपीएल 2025 के फाइनल में फिलिप सॉल्ट तेज शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 9 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। काइल जेमिसन की गेंद पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सॉल्ट का बेहतरीन कैच लपका। जैसे ही सॉल्ट आउट हुए पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
फिलिप सॉल्ट ने जिस अंदाज में पारी की शुरुआत की उसको देखकर पंजाब किंग्स के खेमे में थोड़ी देर के लिए खलबली तो मची, लेकिन दूसरे ओवर में ही उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी। छक्का मारने के चक्कर में सॉल्ट की टाइमिंग सही नहीं हुई और मिड ऑन की दिशा में श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच लेकर RCB को तगड़ा झटका दिया। जैसे ही सॉल्ट आउट हुए कैमरे का फोकस स्टैंड में बैठीं PBKS की को-ऑनर प्रीति जिंटा पर गया जो खुशी से उछलते दिखीं।
वैसे तो विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अच्छे दोस्त माने जाते हैं और भारत के लिए साथ में कई मैच जिताऊ पारियां खेल चुके हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में दोनों के बीच जबरदस्त टशन देखने को मिली है। जब क्वालिफायर-1 में अय्यर आउट हुए थे तो विराट कोहली ने उन्हें आंख दिखाते हुए जश्न मनाया था। फाइनल में जब विराट के पार्टनर फिलिप सॉल्ट आउट हुए तो श्रेयस अय्यर ने भी गर्मजोशी से सेलिब्रेट किया। उनका ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (WK), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (C), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 20:21 IST