अपडेटेड 11 December 2025 at 10:42 IST
एक विवाह ऐसा भी! शादी पर दूल्हे ने दिया धोनी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट, फेरों पर दुल्हन ने पढ़ा टर्म एंड कंडीशन तो...,VIDEO हुआ वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे जब एक क्रिकेट लवर शादी करता है तो नजारा कैसा होता है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे जब एक क्रिकेट लवर शादी करता है तो नजारा कैसा होता है। इस दूल्हे का नाम है ध्रुव मजीठिया जो एमएस धोनी और CSK के बहुत बड़े जबरा फैन हैं। उन्होंने शादी से पहले अपनी होने वाली पत्नी के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट प्रिंट करवाया है जिसे पढ़कर वो हैरान रह गईं।
ध्रुव मजीठिया ने अपनी शादी में एक कॉन्ट्रैक्ट तैयार करवाया है जिसमें वो अपनी दुल्हनिया से CSK और RCB के सभी IPL मैचों को जिंदगी भर देखने की गारंटी मांग रहे हैं। कमाल की बात ये है कि ये प्रिंटिड कॉन्ट्रैक्ट आशिमा नाम की ब्राइड ने सबसे सामने मंडप पर फेरों से पहले पढ़ा था।
दूल्हे ने बनवाया धोनी और CSK के मैच का कॉन्ट्रैक्ट
सबसे दिलचस्प बात ये है कि ध्रुव मजीठिया ने ना केवल इस कॉन्ट्रैक्ट को तैयार करवाया, बल्कि उसे प्रिंट करवाकर भी लेकर आए जिसे देख आशिमा भी हैरान रह गई थीं। दुल्हन ने मंडप पर बैठकर जोर-जोर से इस कॉन्ट्रैक्ट की टर्म एंड कंडीशन पढ़ी जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं।
दूल्हे ने कॉन्ट्रैक्ट में क्या लिखवाया था?
कॉन्ट्रैक्ट में लिखा था कि वो ऐलान करते हैं कि आशिमा बिना कोई रुकावट या दखल के उन्हें भविष्य में होने वाले एमएस धोनी, CSK और RCB के सभी आगामी मैचों में जाने की परमिशन दें। फिर वो खुशी-खुशी उनके साथ सात फेरे ले लेंगे। ये कॉन्ट्रैक्ट 2 दिसंबर 2025 से कानूनी रूप से बाध्यकारी हो जाएगा। उनके दोस्तों द्वारा इमोशनल अपील किए जाने के बावजूद, शादी के बाद अगर आशिमा ने मैच में जाने के लिए परमिशन नहीं दी, तो उसे कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन माना जाएगा।
Advertisement
ध्रुव ने खुद को धोनी और CSK का जबरा फैन और एक ‘डरा हुआ दूल्हा’ बताते हुए इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया। दूसरी ओर, उनकी पत्नी आशिमा ये पढ़कर काफी हैरान नजर आ रही थीं। फिर वो भी हंसने लग जाती हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः ‘उसकी मां ने उसे सिखाया…’; अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाह पर बेटी आराध्या ने कैसे किया रिएक्ट? एक्टर का खुलासा
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 10:42 IST