अपडेटेड 11 December 2025 at 10:10 IST
‘उसकी मां ने उसे सिखाया…’; अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाह पर बेटी आराध्या ने कैसे किया रिएक्ट? एक्टर का खुलासा
Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Bachchan: कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें जोरो-शोरों से मीडिया में छाई हुई थीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Bachchan: कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें जोरो-शोरों से मीडिया में छाई हुई थीं। कपल के कथित सेपरेशन को लेकर तरह-तरह की बातें लिखी गईं लेकिन ऐश्वर्या ने कान्स 2025 में अपने सिंदूर लुक से तलाक की अफवाहों को हमेशा के लिए शांत कर दिया। अब अभिषेक ने बताया है कि इन अफवाहों का बेटी आराध्या पर क्या असर पड़ा है।
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में पीपिंग मून को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि क्या उनकी 14 साल की लाडली बेटी आराध्या को उनके माता-पिता की निजी जिंदगी पर हो रही चर्चा के बारे में पता था।
अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाह पर आराध्या का रिएक्शन
अभिषेक ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि आराध्या काफी छोटी है और उसके पास फोन भी नहीं है। एक्टर ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि आराध्या को इन अफवाहों के बारे में कुछ ना पता हो, वो एक समझदार लड़की है।
उनके मुताबिक, "वह एक बेहतरीन बच्ची है, और उसकी मां ने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे नहीं लगता कि उसे इस बारे में पता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह उसकी प्राथमिकता है। उसके पास फोन नहीं है; वह 14 साल की है। अगर उसके दोस्त उससे बात करना चाहते हैं, तो उन्हें उसकी मां के फोन पर कॉल करना होगा। यह हमने बहुत पहले ही तय कर लिया था।"
Advertisement
‘आराध्या की ऐश्वर्या ने अच्छे से परवरिश की है’
अभिषेक ने आगे कहा कि आराध्या के पास इंटरनेट का एक्सेस है लेकिन उसे परिवार से जुड़ी खबरों में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा- “उसे अपना होमवर्क करने में ज्यादा दिलचस्पी है; उसे स्कूल जाना बहुत पसंद है। मुझे नहीं लगता कि वह गूगल पर हमारे नाम सर्च करती होगी। वह किसी भी बात पर यकीन नहीं करेगी; उसकी मां ने उसे अच्छी तरह सिखाया है कि वह जो कुछ भी पढ़े उस पर यकीन न करे। जैसे मेरे माता-पिता मेरे साथ थे, हम परिवार के साथ पूरी तरह ईमानदार से रहते हैं। कभी ऐसा मौका नहीं आया जब किसी को किसी पर शक करने की जरूरत पड़ी हो।”
ये भी पढ़ेंः दुनियाभर में छा रहा Dhurandhar का क्रेज, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में मारी जोरदार डबल सेंचुरी, रणवीर सिंह ने बनाया रिकॉर्ड
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 09:06 IST