अपडेटेड 27 November 2025 at 13:03 IST
VIRAL: शादी के फोटोशूट में घुस रहा था बच्चा, देख दूल्हे ने गुस्से में किया कुछ ऐसा; VIDEO को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
Viral news: शादी में फोटोशूट में बार-बार घुस रहे बच्चे पर दूल्हे का गुस्सा फूट गया। सोशल मीडिया पर बच्चे को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Viral News: शादी-ब्याह के वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनमें कुछ नजारे तो चौंकाते हैं। वहीं, कई हंसा-हंसाकर लोटपोट भी कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी में बच्चों की शरारतों पर दूल्हे का पारा चढ़ जाता है। फिर वो कुछ ऐसा हरकत कर देता है, जिसे देख हर कोई हैरान है। वायरल वीडियो पर लोगों की अलग-अलग राय देखने मिल रही है।
अक्सर देखने होता है कि शादी में फोटोशूट से लेकर दूल्हे-दुल्हन की एंट्री के बीच बच्चे शरारतें करने लगते हैं और वो उनके स्पेशल मोमेंट को खराब कर देते हैं। कई बार बच्चों की ये शरारतें प्यारी लगती हैं, तो कभी-कभी गुस्सा भी आ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ दूल्हे के साथ।
दूल्हे ने पहले दी मेहमानों को हिदायत, फिर…
हुआ कुछ यूं कि शादी में एक शरारती बच्चा बार-बार फोटो में घुस रहा था। पहले तो दूल्हे ने शादी में मौजूद मेहमानों को अपने बच्चों को काबू में रखने की हिदायत दी। फिर गुस्से में थप्पड़ ही जड़ दिया।
दूल्हे ने खोया आपा और जड़ दिया थप्पड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं। इस दौरान माइक थामकर दूल्हा कहता है कि अपने बच्चों को पास बैठाकर रखें और शूट खराब न करें। इसके बाद आगे वीडियो में कपल को स्टेज पर बैठ जाता है और उन पर पैसों की बारिश होने लगती हैं। इसी बीच एक बच्चा वहां आकर घुसने लगता है। तभी दूल्हा गुस्से में आपा खोते हुए उसे एक थप्पड़ मार देता है।
Advertisement
X पर वीडियो को @MemeCreaker नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा, "दूल्हे का आपा खो गया... जब बच्चों ने उसके फोटोशूट में खलल डाला, तो उसने माता-पिता को उन्हें कंट्रोल करने की चेतावनी दी। वीडियो वायरल हुआ - बहस छिड़ गई।" वायरल वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। वहीं, लोगों के इस पर अलग-अलग रिएक्शन देखने मिले।
लोगों ने दी अलग-अलग राय
कई लोगों ने इसे सही बताया, तो कुछ दूल्हे की हरकत को गलत भी ठहराते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "लाइफ का सबसे जरूरी दिन है उसका।" दूसरे यूजर ने कहा, "शादी के फोटोशूट में कम खर्चे में नहीं होता, इसलिए बच्चों को कंट्रोल में रखना माता-पिता की जिम्मेदारी है।" अन्य यूजर ने कहा, "चाहे जो भी हो बच्चे पर हाथ उठाना सही नहीं।" एक और यूजर ने कहा, "दूल्हे को बच्चों को अपने तरीके से सेलिब्रेट करने देना चाहिए। अगर भविष्य में दूल्हे के बच्चों को इस तरह डांटा जाए, तो क्या होगा?"
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 13:03 IST