अपडेटेड 20 July 2025 at 12:30 IST

शादी में फोटोग्राफर की एक हरकत पर फूटा दूल्हे का गुस्सा, स्टेज पर ही कर दी कुटाई, हंसते-हंसते लोटपोट हुई दुल्हन; VIRAL VIDEO

Viral Video: दुल्हन की फोटो खींचते हुए फोटोग्राफर कुछ ऐसा कर बैठता है, जिसे देख दूल्हे का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच जाता है और वो उसे घुसा मारता है। ये नजारा देख दुल्हन हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती।

Follow : Google News Icon  
VIRAL VIDEO
VIRAL VIDEO | Image: X

Viral Video: कई शादियों में अक्सर ऐसा कुछ न कुछ अनोखा हो जाता है कि सोशल मीडिया पर उसके वीडियोज वायरल होने लगते हैं। कई मौकों पर देखने मिला है कि कभी अपनी ही शादी में किसी दुल्हन का पारा चढ़ जाता है, तो कभी दूल्हे का। ऐसा ही नजारा फिर देखने को मिला। जब फोटोग्राफर की एक हरकत ने दूल्हे के गुस्से को सांतवें आसमान पर पहुंचा दिया। बस फिर क्या था स्टेज पर ही हो गई कुटाई। वायरल वीडियो देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि दूल्हा और दुल्हन फोटो क्लिक कराने के लिए स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। फोटोग्राफर दुल्हन की तस्वीरें खींच रहा होता है। वहां पास में ही दूल्हा भी खड़ा नजर आ रहा है। इस बीच फोटोग्राफर दुल्हन को पोज बताने लगता है।

फोटोग्राफर ने की दुल्हन संग ये हरकत

इस दौरान ही पोज बताते हुए फोटोग्राफर ने दुल्हन के चेहरे को छू दिया। उसने 2 बार ऐसा किया। बगल में खड़ा हुआ ये सब देख रहा होता है। फोटोग्राफर की इस हरकत से दूल्हे का पारा इतना चढ़ जाता है कि वो वहीं पर उसकी कुटाई कर देता है।

आगबबूला हुए दूल्हे ने कर दी धुनाई

वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्से से आगबबूला  दूल्हा फोटोग्राफर को जोर का घूंसा लगाता है। दुल्हन भी इस नजारे को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाती और लोटपोट होकर हंसने लगती है। हंसते-हंसते दुल्हन स्टेज पर ही बैठ जाती है।

Advertisement

एक्स पर इस वीडियो को @rosie__here नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो पर लोगों के अजब-गजब रिएक्शंस भी रहे हैं।

स्क्रिप्टेड था वीडियो

वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "दुल्हन की हंसी ने माहौल को बिगाड़ने से बचा लिया।" दूसरे यूजर ने कहा, "इतना चिपक कर कौन फोटो लेता है यार।" वहीं, कई यूजर्स ने यह भी दावा किया कि वीडियो स्क्रिप्टेड है और यह सबकुछ एक रील के लिए किया गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: फेरों से पहले लड़की अचानक क्यों मारने लगी रट्टा? लोगों को हुआ कुछ ऐसा वैसा शक... जब राज खुला तो सभी रह गए दंग

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 July 2025 at 12:30 IST