Advertisement

अपडेटेड 9 June 2025 at 19:51 IST

VIRAL VIDEO: दुल्हन को देख दूल्हे से नहीं हुआ कंट्रोल, डांस देखकर हो जाएंगे लोटपोट; नेटिजन्स बोले- बेचारे की पहली शादी है...

शादी में दूल्हे ने ऐसा डांस किया कि दुल्हन हंसी नहीं रोक पाई, वायरल वीडियो देख यूजर्स बोले- भाई तू नाच रहा है, शर्म हमें आ रही।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Viral Video
दुल्हन की भी छुट गई हंसी | Image: praveshkumar2109

Viral Instagram wedding video: शादी के सीजन में वायरल हो रहे एक वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। इस बार एक दूल्हे के हद से ज्यादा एनर्जेटिक और अजीब डांस मूव्स ने सबका ध्यान खींचा है। खास बात यह रही कि उसका डांस देखकर दुल्हन खुद हंसने से खुद को नहीं रोक पाई।

यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया, वीडियो में दिखता है कि वरमाला के तुरंत बाद दूल्हा ‘कयामत-कयामत’ गाने पर अपनी दुल्हन के सामने डांस कर रहा है। स्टेप्स इतने अनोखे हैं कि दुल्हन हंसी रोकने की पूरी कोशिश करती है, पर आखिरकार वो खुद को संभाल नहीं पाती। पूरे मंडप में माहौल हल्का-फुल्का और मनोरंजक हो जाता है।

कयामत-कयामत गाने पर किया 'कयामती' डांस  

वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और कमेंट सेक्शन हंसी के फव्वारों से भरा पड़ा है। कुछ मजेदार कमेंट्स में लिखा गया- 'बेचारे की पहली शादी है, इस बार माफ कर दो यार...', 'जिसने इसको डांस करने को कहा, उसको भगवान माफ नहीं करेगा।',  'भाई नाच तू रहा है, शर्म मुझे आ रही है', 'क्यों बेज्जती करवा रहा है, या तो कर मत, कर रहा है तो ढंग से कर।'

वायरल क्यों हुआ यह वीडियो? 

भारतीय शादियों में ह्यूमर, डांस और इमोशंस की भरमार रहती है, लेकिन जब सब कुछ एक ही वीडियो में मिल जाए तो वह वायरल होना तय है। दूल्हे की ईमानदार कोशिश, दुल्हन की खुलकर हंसी और यूजर्स के रिएक्शन ने इस वीडियो को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया। इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शादी के पलों की मासूम मस्ती और हंसी ही वो यादें हैं जो जीवनभर साथ रहती हैं। यह वीडियो सिर्फ डांस नहीं, बल्कि एक रिश्ते की शुरुआत में आने वाली खुशियों और सहजता की मिसाल है। 

यह भी पढ़ें : सोनम के पति की हत्या के बाद सीने में इतना बड़ा राज दफन कर पहुंचा था राज

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 19:38 IST