अपडेटेड 9 June 2025 at 19:17 IST
राजा रघुवंशी मौत मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। पहले जानकारी नवविवाहित जोड़े के लापता होने की खबर सामने आई, फिर राजा की लाश मिलने से इस पूरे केस में एक नया मोड़ आ गया। वहीं पुलिस लगातार सोनम की तलाश में जुटी हुई थी। धीरे-धीरे राजा रघुवंशी की मौत की गुत्थी सुलझने लगे। राजा के परिवार को लग रहा था कि सोनम को किसी ने अगवा कर लिया है। हालांकि, लोगों के होश तब उड़े, जब ये पता चला कि सोनम को किसी ने अगवा नहीं किया, बल्कि उसी ने अपने पति की हत्या कर दी। अब इस मामले में सोनम के पड़ोसी ने नया खुलासा किया है।
सोनम के पड़ोसी ने बताया कि मृतक राजा के अंतिम संस्कार के दौरान सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा भी मौजूद था। राज कुशवाहा सोनम के परिवार के लोगों समेत पड़ोसियों को कार में बिठाकर श्मशान घाट लेकर गया था । आरोपी राज जिस कार से सबको श्मशान लेकर गया, वह उसकी अपनी गाड़ी थी। लोगों ने बताया कि राज लोगों के सामने दुखी होने का नाटक कर रहा था।
पड़ोसियों ने तो यह भी दावा किया है कि राज अक्सर सोनम के घर आया जाया करता था । शादी से पहले भी और फिर बाद में भी उसका घर में आना-जाना लगातार लगा रहता था। पड़ोसियों को सोनम और राज के संबंधों के बारे में नहीं था पता।
राज कुशवाह सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी की फैक्ट्री में भी करता था काम। वहीं सोनम के परिवार वालों ने खुद को अपने घर में ही कैद कर रखा है। परिवार मीडिया से कोई बातचीत नहीं कर रहा है।
11 मई: इंदौर में राजा और सोनम की शादी हुई थी
20 मई: पति और पत्नी हनीमून के लिए मेघालय गए
22 मई: कपल ने रूट ब्रिज का दौरा किया और नोंग्रियाट में नाइट हाल्ट किया
23 मई: इसके ठीक अगले दिन ही कपल वहां से चेक आउट करता है और परिवार से उनका संपर्क टूट जाता है। इसी दिन उनकी बाइक बरामद होती है जिसे उन्होंने रेंट पर ली थी।
2 जून: एक सप्ताह से अधिक समय तक लापता रहने के बाद अचानक 2 जून को केस में बड़ा अपडेट मिलता है और राजा रघुवंशी की डेडबॉडी सोहरा के पास खाई में मिलती है।
9 जून: राजा की हत्या के एक सप्ताह बाद सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर सरेंडर कर दिया।
9 जून: ठीक इसी दिन मेघालय पुलिस भी बड़ा अपडेट देते हुए से मध्य प्रदेश के 4 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
मेघालय के सोहरा के पास एक खाई से राजा की डेडबॉडी मिलने के 7 दिन बाद कहानी में नया ट्विस्ट तब आ गया जब पत्नी सोनम ने 17 दिनों के बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर पुलिस को सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही मेघालय पुलिस ने उन 4 हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं। अब इस मामले में जो भी खुलासे आ रहे हैं उससे ये साफ होता जा रहा है कि राजा की हत्या में पत्नी सोनम का ही हाथ दिखाई दे रहा है।
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 19:17 IST