Advertisement

अपडेटेड 26 June 2025 at 22:50 IST

दूल्हे के दोस्तों ने 'दुपट्टा मेरा' गाने पर किया ऐसा डांस, लूट ली महफिल; वायरल वीडियो बार-बार देख रहे लोग

इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे के दोस्तों ने ऐसा डांस किया कि स्टेज पर आग लगा दी। लोग बार-बार वीडियो देखने पर मजबूर हो गए हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: शादी-ब्याह में अगर दोस्त-यारों के होने से चार चांद लग जाते हैं। दोस्तों के बिना शादी का रंग फीका सा लगता है। वहीं कुछ ऐसे भी दोस्त होते हैं जो अपने दोस्त के स्पेशल डे को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने अपनी परफॉर्मेंस से ऐसी आग लगाई कि हर कोई बस देखता ही रह गया।

गौरतलब है कि कई दोस्त ऐसे भी होते हैं जो अपने दोस्त की शादी में उससे ज्यादा एक्साइटेड होते हैं। ऐसे में वे कई बार दूल्हा या दुल्हन बने अपने दोस्तों की टांग खींचने से बाज नहीं आते। हाल ही में ऐसे ही कुछ लड़के नजर आए जो शादी में शामिल हुए, पर ऐसे अंदाज में शामिल हुए कि उन्हें देखकर सब तालियां बजाने और हूटिंग करने लगे। क्या है पूरा माजरा चलिए बताते हैं।

लड़कों ने डांस परफॉर्मेंस से लगाई आग

वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे के दोस्तों ने एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी। 6 लड़कों के ग्रुप ने 'तेरा तन डोले तेरा मन डोले' गाने पर डांस किया। सभी लड़कों की तालमेल, डांस मूव्स और एक्सप्रेशन दिल जीत लेने वाले थे। सभी ने मिलकर स्टेज पर ऐसा कब्जा जमाया कि हर किसी की निगाहें उन्हीं पर थम गई। ये वीडियो अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

यूजर्स लड़कों की परफॉर्मेंस के हुए मुरीद

इस वीडियो को एक इस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों बार देखा और हजारों बार लाइक किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'असली सॉन्ग से ज्यादा एन्जॉय किया।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं कल ही सगाई कर लूंगी अगर ये लड़के मेरे संगीत में आए तो।' एक और यूजर ने लिखा, 'वाह.. ताजगी से भरा! इन लड़कों से प्यार है! किसने कहा कि शादी के डांस बोरिंग होते हैं।' कुल मिलाकर लड़कों के डांस ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें: मंगलसूत्र पहनाने से पहले दूल्हे ने पूछा ऐसा सवाल, इमोशनल हो गई दुल्हन

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 22:50 IST