अपडेटेड 31 May 2025 at 13:34 IST
Groom Friends Viral Dance Video: शादी का कोई फंक्शन डांस के बिना अधूरा सा लगता है। डांस फ्लोर पर जब दूल्हे के दोस्त हो तो अलग ही माहौल बन जाता है। सोशल मीडिया पर अक्सर दूल्हे के यारों की धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस वायरल होती रहती हैं। ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें बैचलर पार्टी में माधुरी दीक्षित के गाने पर दोस्तों ने ऐसा डांस किया कि देखने वाले देखते ही रह गए।
'धक धक करने लगा' 90s का हिट सॉन्ग है, जो आज भी बहुत पॉपुलर है। इस गाने में माधुरी ने अपनी डांस मूव्स और अदाओं से सबका अपना दीवाना बना लिया। दूल्हे के दोस्तों ने माधुरी के इसी गाने पर ऐसा धांसू परफॉर्म किया कि सभी उनकी तारीफ करने लगे।
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को amanavdc नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया, जिसमें बताया गया कि ये बैचलर पार्टी का है। वीडियो में 6 लड़कों के एक ग्रुप को सुपरहिट सॉन्ग 'धक धक करने लगा' पर धमाकेदार अंदाज से डांस करते देखा जा सकता है। सभी के स्टेप्स एकदम सेम टू सेम है, जरा भी इधर-उधर नहीं। वे अपने शानदार स्टेप्स से हर किसी का दिल जीतते नजर आ रहे हैं। वीडियो इतना जबरदस्त है कि लोग इसे बार-बार देखने को मजबूर हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर माधुरी के गाने पर लड़कों के डांस का ये वीडियो इस वक्त खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अबतक करीब डेढ़ मिलियन व्यूज और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं वीडियो पर लोगों के काफी मजेदार रिएक्शंस भी आ रहे हैं।
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "एक नंबर परफॉर्मेंस।" दूसरे यूजर ने कहा, "मुझे भी ऐसे दोस्त चाहिए।" अन्य यूजर ने लिखा, "5 बार से ज्यादा देख लिया... फिर भी बार-बार देखने का मन कर रहा है। इसे कहते हैं ग्रुप परफॉर्मेंस।" एक और यूजर ने कहा, "ये नया ट्रेंड बन गया है। लड़कियां भी इतना अच्छा नहीं कर पाती।"
पब्लिश्ड 31 May 2025 at 13:34 IST