अपडेटेड 25 May 2025 at 20:50 IST

पत्नी के आगे घुटनों पर बैठकर दूल्हे ने ‘जोरू का गुलाम’ गाने पर किया ऐसा डांस, शर्माने लगी दुल्हनिया, लोग बोले- गोविंदा भी फेल…

Viral Video: एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हनिया के लिए बॉलीवुड सॉन्ग ‘जोरू का गुलाम’ पर डांस करता नजर आ रहा है।

Follow : Google News Icon  
Groom dances on 'Joru Ka Ghulam' Song
Groom dances on 'Joru Ka Ghulam' Song | Image: instagram

Viral Video: शादियों में अक्सर दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए डांस परफॉर्मेंस तैयार करते हैं। वो आम तौर पर रोमांटिक गाने चुनते हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे दूल्हा डांस फ्लॉर पर अपनी नई नवेली दुल्हनिया के लिए आइकॉनिक बॉलीवुड सॉन्ग ‘जोरू का गुलाम’ पर डांस करता नजर आ रहा है।

इस वीडियो को एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया है जिसे तीन दिनों में ही हजारों लाइक्स मिल चुके हैं जबकि लाखों लोग इसे अबतक देख चुके हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे का अंदाज देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।

दूल्हे ने ‘जोरू का गुलाम’ गाने पर किया डांस

इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक आदमी डांस फ्लॉर पर खड़ा है और अपनी पत्नी के सामने मुस्कुराते हुए डांस कर रहा होता है। जैसे ही गोविंदा का पॉपुलर सॉन्ग ‘जोरू का गुलाम’ बजता है तो वो थिरकना शुरू कर देता है। वो पहले घुटनों पर बैठता है और फिर खड़े होकर अपने डांस मूव्स दिखाने लगता है। जहां उसकी नजर एक पल के लिए भी अपनी दुल्हनिया के चेहरे से हट नहीं रही थी, वहीं ब्राइड डांस देखकर शर्माने लग जाती है।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जब दूल्हा अपनी पत्नी के लिए डांस कर रहा था, तब पीछे से फंक्शन में आए मेहमान उसे चीयर करने लग जाते हैं। इस वीडियो के साथ यूजर ने लिखा था- ‘अपने दूल्हे राजा से इस गाने पर डांस करवाना हर दुल्हन का सपना होता है’।

Advertisement

दूल्हे का डांस देखकर क्या बोले लोग?

लोगों ने भी इस डांस वीडियो पर धड़ाधड़ रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। किसी ने लिखा- ‘बस चार दिन की खुशी होती है’। तो एक ने लिखा- ‘शर्म थोड़ी आती होगी अपना मजाक बनवाने में’। एक यूजर ने ट्रोलर्स के लिए लिखा- ‘बस कर दो यार, उसकी शादी हुई है और आप लोग ऐसे उसका मजाक बना रहे हो’। एक ने ये भी लिखा- ‘गोविंदा को भी पीछे छोड़ दिया’।

ये भी पढे़ंः रवि मोहन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने लिया लीगल एक्शन, एक्टर संग नाम जुड़ने पर मिल रही थी रेप और जान से मारने की धमकी

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 May 2025 at 20:50 IST