अपडेटेड 25 May 2025 at 20:06 IST
रवि मोहन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने लिया लीगल एक्शन, एक्टर संग नाम जुड़ने पर मिल रही थी रेप और जान से मारने की धमकी
Kenishaa Francis: साउथ एक्टर रवि मोहन संग नाम जुड़ने के बाद केनिशा फ्रांसिस को काफी ट्रोल किया जा रहा था और जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kenishaa Francis: साउथ एक्टर रवि मोहन (Ravi Mohan) इन दिनों अपनी पत्नी आरती रवि (Aarti Ravi) से सेपरेशन को लेकर विवादों में छाए हुए हैं। अभी रवि का तलाक भी नहीं हुआ है कि इतने में उनका नाम केनिशा फ्रांसिस संग जोड़ा जाने लगा। बस फिर क्या था, फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए केनिशा को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनके बारे में कई अपमानजनक बातें भी कही गईं।
केनिशा फ्रांसिस को ‘होम ब्रेकर’ का टैग देते हुए सोशल मीडिया के जरिए लोगों से धमकियां भी मिल रही हैं। अब इन्हीं से परेशान होकर उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मिले अपमानजनक मैसेज और ऑनलाइन बदनामी होने को लेकर एक लीगल नोटिस जारी किया है।
रवि मोहन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस का लीगल एक्शन
केनिशा ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक लीगल स्टेटमेंट शेयर किया है जिसमें 9 पॉइंट हैं। बयान में लिखा है कि "केनिशा को ये कदम तब उठाना पड़ा जब वो बेवजह सार्वजनिक अटकलों और ऑनलाइन हमले में जबरदस्ती घसीट दी गईं। इससे भारतीय न्याय संहिता 2023 का सीधा उल्लंघन हुआ है जिसमें धारा 75 (यौन रूप से प्रभावित टिप्पणियों के जरिए यौन उत्पीड़न), धारा 351 (आपराधिक धमकी), और धारा 356 (मानहानि) शामिल हैं। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के कई प्रावधान भी इसमें शामिल हैं जिनमें धारा 66 ई (गोपनीयता का उल्लंघन), धारा 67 और धारा 67 ए (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री का प्रकाशन या प्रसारण) हैं।”
बयान में ये भी बताया गया है कि कैसे क्लाइंट को “रेप की धमकियां, मौत की धमकियां, यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील संदेश’ भेजे गए हैं जिससे उन्हें मानसिक तनाव हुआ और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है”। कानूनी बयान में यह भी कहा गया है कि लीगल एक्शन के लिए ऐसे मैसेज के स्क्रीनशॉट भी पेश किए जाएंगे। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “सभी अपराधियों के लिए: केनिशा की कानूनी टीम की ओर से बंद करने और रोकने का नोटिस।”
Advertisement
रवि मोहन और केनिशा फ्रांसिस
शादी के 15 साल बाद रवि और आरती के सेपरेशन की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था। एक्टर ने अपना घर छोड़ दिया है और तलाक के लिए अर्जी भी डाल दी है। कुछ दिन पहले उन्हें एक शादी के फंक्शन में केनिशा के साथ देखा गया था जिससे उनके डेटिंग रूमर्स को और हवा मिल गई।
ये भी पढ़ेंः Friday Releases: हाउसफुल फ्राइडे के लिए हो जाओ तैयार, इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक देंगी ये धमाकेदार फिल्में
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 20:06 IST