
अपडेटेड 25 May 2025 at 17:56 IST
Friday Releases: हाउसफुल फ्राइडे के लिए हो जाओ तैयार, इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक देंगी ये धमाकेदार फिल्में
Movies Releasing In Theatres On Friday: फिल्मी फ्राइडे आने वाला है। शुक्रवार यानि 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए कई फिल्मों की लाइन लगी है जिनमें आपको कॉमेडी के साथ साथ ड्रामा और एक्शन का भी तड़का देखने के लिए मिलेगा।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड्स’ 30 मई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जोनाथन एंटविस्टल द्वारा निर्देशित फिल्म जैकी चैन और राल्फ मैकचियो अपना रोल दोहराते नजर आएंगे।
Image: IMDb
विजय कनकमेडला द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘भैरवम’ में बेलमकोंडा साई श्रीनिवास, मांचू मनोज कुमार और नारा रोहित ने अहम किरदार निभाया है। यह फिल्म 30 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
Image: IMDbAdvertisement

एमी विर्क, सरगुन मेहता और निमरत खैरा अपनी हिट कॉमेडी फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। समीप कंग ने इस पंजाबी फिल्म का निर्देशन किया है।
Image: IMDb
जम्मू-कश्मीर में सेट फिल्म ‘मिशन 007’ में भरत चौधरी डोडला, प्रियंका नंदा, वामसी पांड्या और आकाश राज बागवतुला मुख्य भूमिका में हैं। इसमें आतंक के खिलाफ भारतीय सेना की लड़ाई के बारे में दिखाया जाएगा।
Image: IMDbAdvertisement

संजय निरंजन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बॉम्बे’ में गेवी चहल, दीपशिखा नागपाल और दानिश भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म उल्लास म्हात्रे नाम के एक अंडरवर्ल्ड डॉन पर आधारित है।
Image: youtube
‘टॉमची’ छह शरारती बच्चों की कहानी है, जिनकी जिंदगी बदल जाती है जब टॉमची नाम का एक प्यारा कुत्ता उनकी दुनिया में आता है। जब चोर उसे चुरा लेते हैं तो बच्चें टॉमची को बचाने के मिशन पर निकल पड़ते हैं।
Image: youtubePublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 17:56 IST