अपडेटेड 18 December 2025 at 19:57 IST
VIRAL: मांग में सिंदूर भरते ही दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, शर्म से लाल हुई दुल्हन, VIDEO देख लोग बोले- मोमेंट है भाई मोमेंट
Dulha- Dulhan Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी का एक प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने के बाद दूल्हा कुछ ऐसा करता है, जिसे देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वीडियो पर लोग खूब प्यार लुटाते देखे जा सकते हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: किसी भी लड़का और लड़की की जिंदगी में शादी सबसे खास दिनों में से एक होता है। इस मौके पर छोटे-छोटे मोमेंट यादगार बन जाते हैं। ऐसा ही एक प्यारे मोमेंट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने के बाद दूल्हा कुछ ऐसा करता है, जिसे देख हर किसी के चेहरे पर प्यारी मुस्कान आ गई। वायरल वीडियो पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं और कह रहे हैं कि इनको किसी की नजर ना लगे।
वायरल वीडियो में दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं। शादी संपन्न होने को है। दुल्हन की मांग में दूल्हा सिंदूर भरता है और इसके बाद वो कुछ ऐसा करता है, जिससे वो हर किसी का दिल छू लेता है।
दुल्हन के सिंदूर से लगाया टीका और फिर…
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हा अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है। फिर वो उसकी मांग में लगे सिंदूर से ही अपने सिर पर तिलक लगा देता है। इस दौरान दुल्हे के चेहरे पर प्यारी मुस्कान आ जाती है। दुल्हन पहले तो शर्माने लगती है। बाद में वो मुस्कुरा देती है। ये मोमेंट देख कई लोगों को अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के 'आज से तेरी' गाने की याद आ गई। लोग कह रहे हैं कि दूल्हे ने गाने के लिरिक्स 'तेरे माथे के कुमकुम को मैं तिलक लगा के घूमूंगा' को सच कर दिया।
44 मिलियन से ज्यादा व्यूज
वीडियो को इंस्टाग्राम पर kukusharma_2003 अकाउंट से शेयर किया गया, जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को 44 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने वीडियो पर लोगों पर खूब प्यार लुटाया।
Advertisement
‘भाई ने लिरिक्स को सच कर दिया…’
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इसने मेरा दिल पिघला दिया।" दूसरे ने कहा, "लड़के ने गाने के लिरिक्स को ज्यादा ही सीरियसली ले लिया... नजर ना लगे।" अन्य यूजर ने लिखा, "मोमेंट है भाई मोमेंट है।" एक और यूजर ने कहा, "2025 का बेस्ट मोमेंट।"
यह भी पढ़ें: गोल्डन साड़ी, वही एक्सप्रेशन, सेम डांस… हूबहू श्रीदेवी जैसी दिखती है ये बच्ची, VIDEO देख आप भी खा जाएंगे धोखा!
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 19:57 IST