अपडेटेड 18 December 2025 at 11:39 IST
गोल्डन साड़ी, वही एक्सप्रेशन, सेम डांस… हूबहू श्रीदेवी जैसी दिखती है ये बच्ची, VIDEO देख आप भी खा जाएंगे धोखा!
Sridevi Fan Viral Video: एक लड़की ने श्रीदेवी की नकल करते हुए उनके गाने ‘शादी करके फंस गया’ पर एक डांस वीडियो बनाया है जिसके बाद लोग उसे 'मिनी श्रीदेवी' कहकर बुला रहे हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Sridevi Fan Viral Video: दिवंगत लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी के करोड़ों चाहनेवाले आज भी उन्हें काफी मिस करते हैं। केवल 4 साल की उम्र में तमिल फिल्म 'कंधन करुणाई' से डेब्यू करने वाली श्रीदेवी ने दशकों तक फैंस का मनोरंजन किया है। उनका एक्टिंग करने का अंदाज ही काफी हटके था जिसे काफी लोग कॉपी करने की कोशिश करते हैं। हाल ही में एक बच्ची ने श्रीदेवी की नकल करते हुए उनके गाने पर डांस किया है।
भूमिका तिवारी नाम की ये लड़की सोशल मीडिया पर आए दिन अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती है। वो दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की काफी बड़ी फैन है और उनके ही गानों पर वीडियो बनाती रहती है। इस बीच, उसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
श्रीदेवी की ‘हमशक्ल’ है ये बच्ची
भूमिका ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो गोल्डन साड़ी पहने श्रीदेवी की आइकॉनिक मूवी ‘जुदाई’ का मशहूर गाना ‘शादी करके फंस गया’ पर डांस करती नजर आ रही है। कमाल की बात ये है कि उस बच्ची ने गाने से बिल्कुल श्रीदेवी जैसा ही गोल्डन साड़ी वाला लुक कैरी किया था।
उसने एक्ट्रेस की तरह ही ना केवल डांस मूव्स को कॉपी किया, बल्कि हूबहू उनके जैसे ही एक्सप्रेशन दिए हैं। श्रीदेवी की तरह कमर मटकाने से लेकर नैना मटकाने तक, भूमिका तिवारी ने दिवंगत एक्ट्रेस को एकदम बेहतरीन ट्रिब्यूट दिया है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने अब भूमिका को ‘मिनी श्रीदेवी’ बुलाना शुरू कर दिया है।
Advertisement
फैंस को पसंद आ रही ‘मिनी श्रीदेवी’
ये वीडियो महीनों बाद भी सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। लोग इसे धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर भूमिका तिवारी के अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक ने लिखा- ‘हाय, मेरी क्यूटी, छोटी सी श्रीदेवी’। तो दूसरे ने कमेंट किया- ‘हवा हवाई इज बैक’। अन्य यूजर ने लिखा- ‘अरे वाह मिनी श्रीदेवी, कमाल कर दिया’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 11:39 IST