अपडेटेड 28 July 2025 at 16:09 IST

OMG: 70 साल की दादी के जज्बे को सलाम, 8 फीट लंबे सांप को पकड़ गले में लटकाया; देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, VIDEO VIRAL

शकुंतला दादी ने तो सच में अपने गले में सांप पहन लिया। वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा- भारत में लोग सांप के काटने से नहीं, डर और अंधविश्वास से मरते हैं।

Follow : Google News Icon  
Grandmother Snake Video
शकुंतला दादी ने गले में पहना सांप | Image: @satyaagrahindia

Grandmother Snake Video: महाराष्ट्र में पुणे के कासर आंबोली गांव में एक 70 साल की दादी ने अपने घर में घुसे एक रैट स्नेक को बिना डरे हाथों से पकड़कर गले में डाल लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग दादी की हिम्मत और जागरूकता के कायल हो गए हैं।

दादी का नाम शकुंतला सुतार बताया जा रहा है, बताया कि रैट स्नेक जहरीला नहीं होता और यह खेतों में चूहे और कीट खाकर किसानों की मदद करता है। लेकिन लोग अंधविश्वास के चलते इन्हें मार देते हैं, जो बिल्कुल गलत है। उनका यह साहसिक कदम सिर्फ एक स्टंट नहीं था, बल्कि एक सामाजिक संदेश था कि हर सांप खतरनाक नहीं होता और डर की बजाय समझ की जरूरत होती है।

शकुंतला दादी ने गले में पहना सांप

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग दादी की हिम्मत के कायल हो गए। किसी ने उन्हें 'रियल लाइफ नागिन' कहा तो किसी ने लिखा, 'शकुंतला दादी ने वो कर दिखाया जो हम सोच भी नहीं सकते।' एक यूजर ने तो तंज कसते हुए लिखा, 'भारत में लोग सांप के काटने से नहीं, डर और अंधविश्वास से मरते हैं।'

दादी ने सांपों के प्रति जागरूक किया

शकुंतला सुतार इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं कि हिम्मत उम्र की मोहताज नहीं होती। उनका यह साहसिक कदम न सिर्फ लोगों को सांपों के प्रति जागरूक करने के लिए एक सामाजिक संदेश देता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि अगर हम समझ और जागरूकता के साथ काम करें तो हम अपने आसपास के खतरों को कम कर सकते हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : कुमार विश्वास की बेटी की पहली तीज पर आशीर्वाद देने पहुंचीं ऐसी शख्स

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 16:09 IST