
अपडेटेड 27 August 2025 at 21:36 IST
कुमार विश्वास की बेटी की पहली तीज पर आशीर्वाद देने पहुंचीं ऐसी शख्स, खुशी हो गई दोगुनी; अग्रता शर्मा की 7वीं तस्वीर से नहीं हटेंगी निगाहें
Gen Z के सबसे चहेते और भारत के मशहूर कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की हाल ही में बड़े धूम-धाम से शादी हुई। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। अग्रता ने शादी के बाद पहली तीज मनाई।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

शादी के बाद पहली तीज की अग्रता ने कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तीज के खास मौके पर अग्रता अपने पति और परिवार के साथ खुशियों से चहकती नजर आ रही हैं।
Image: @agratasharmma
तीज के इस खास मौके पर अग्रता लाल साड़ी में हाथों में चूड़ियां और मांग में सिंदूर लगाए, किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।
Image: @agratasharmma-InstagramAdvertisement

वहीं उनके पिता कुमार विश्वास, माता और छोटी बहन भी उनके साथ नजर आ रही है।
Image: @agratasharmma-Instagram
तीज के मौके पर अग्रता को तोहफे में खूबसूरत हार भी मिला है। कुमार की बेटियों के साथ बॉन्डिंग एक दोस्त की तरह है। कुमार अपनी बेटियों से बहुत प्यार करते हैं, यह तस्वीरों में साफ-साफ देखने को मिलता है।
Image: @agratasharmma-InstagramAdvertisement

अग्रता कोई एक्सट्रेस या फिर मॉडल नहीं हैं। वह एक कंपनी चलाती हैं। वहीं उनके पति भी एक बिजनेसमैन हैं। तीज के मौके पर अग्रता को आशीर्वाद देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पहुंचीं।
Image: @agratasharmma-InstagramPublished By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 15:06 IST