अपडेटेड 28 November 2025 at 14:12 IST

उम्र को ठेंगा! 'शीशी भरी गुलाब की, पत्थर से तोड़ दूं…', गाने पर दादी ने बांधा समां, लोग बोले- फ्लावर नहीं फायर है फायर...

Viral Video: एक बुजुर्ग महिला डांस फ्लोर पर जलवा बिखेर रही है। उनका जोशीला अंदाज इंटरनेट पर गदर मचा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: 'उम्र महज एक नंबर है...', इन दिनों इस बात को सच साबित करती एक बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दादी ऐसा जबरदस्त डांस करती है कि हर किसी के होश उड़ जाते हैं।

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे वीडियो में एक बुजुर्ग महिला डांस फ्लोर पर समां बांध देती हैं। महिला को देख ऐसा लग रहा है जैसे वो डांस का भरपूर आनंद उठा रही है।

लता मंगेशकर के गाने पर थिरकी दादी

वीडियो का नजारा किसी जश्न के समारोह सा लग रहा है। इसमें कई सारी औरतें बैठी हुई हैं। डीजे बज रहा है और दादी थिरक रही है। खास बात ये है कि दादी के स्टेप्स, जज्बा और फ्लो सबकुछ बेहद स्मूद है। बैकग्राउंड में लता मंगेशकर का गाना 'शीशी भरी गुलाब की पत्थर से तोड़ दूं…' बज रहा है। इसी गाने पर दादी फुल कॉन्फिडेंस में डांस कर रही हैं।

दादी के ठुमकों ने बांधा समां

दादी का जोशीला अंदाज बयां कर रहा है कि टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता। दादी ने गाने के हर बोल पर शानदार डांस स्टेप किया। जिस जोश और एनर्जी के साथ दादी ने ठुमके लगाए, उसने सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। दादी ने जिस तरह डांस फ्लोर पर कब्जा किया है, उसे देख सभी लोग जोर-जोर से चीयर करने लग जाते हैं। दादी के हैंड मूव्स हो या चेहरे के एक्सप्रेशन, पूरा परफॉर्मेंस फुल पैकेज था। फिलहाल दादी का डांस इंटरनेट पर गदर मचा रहा है।

Advertisement

यूजर्स बोले- फायर है दादी

इस वीडियो को @natkhatneetu1234 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों बार देखा और हजारों बार लाइक किया जा चुका है।

वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'क्या कमाल करते हो आप।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दादी को फ्लावर समझे क्या, दादी फायर है।' एक और यूजर ने लिखा, 'दादी जी बहुत सुंदर डांस किया है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वायरल है दादी।’ अन्य यूजर्स ने दिल वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: शादी के फोटोशूट में घुस रहा था बच्चा, देख दूल्हे का फूटा गुस्सा; फिर...

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 28 November 2025 at 14:12 IST